बिहार: मद्य निषेध विभाग के 3 सिपाही समेत 5 गिरफ्तार, शराब कारोबारी से रिश्वत लेने का मामला
Zee News
छापेमारी के बाद चारों सिपाहियों द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने के एवज में शराब तस्कर विक्रम से डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से एक लाख रुपए उसी दिन शराब तस्कर ने आरोपियों को दे दिए थे.
Sasaram: बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाहियों समेत पांच लोगों को कथित तौर पर शराब तस्कर से रिश्वत लेते पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार सिपाहियों में कविंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार, विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होमगार्ड राजेश कुमार पांडेय और लाइनर धीरज गोस्वामी शामिल हैं. इनके पास से करीब 59 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि दस सितंबर को चार सिपाहियों द्वारा योजना बनाकर शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित विक्रम कुमार के घर में छापामारी की गई थी. छापेमारी के बाद चारों सिपाहियों द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने के एवज में शराब तस्कर विक्रम से डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से एक लाख रुपए उसी दिन शराब तस्कर ने आरोपियों को दे दिए थे.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?