बिहार पुलिस कर्मियों के लिए DGP का आदेश, वेल ड्रेस्ड यूनिफॉर्म नहीं पहनी तो होगी ये कार्रवाई
Zee News
बिहार पुलिस (Bihar Police) के डीजीपी एस के सिंघल की तरफ से जारी हुक्म में कहा गया है कि कई मामलों में देखा गया है कि ड्यूटी की मुद्दत के दौरान पुलिस अफसर वर्दी के बजाय दूसरे ड्रेस में होते हैं, ऐसे में उस पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पटना: बिहार के पुलिसकर्मी मापदंडों के मुताबिक अगर अब वेल ड्रेस्ड यूनिफॉर्म नहीं पहनेंगे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसके लिए एक आदेश निकाला गया है. Bihar DGP SK Singhal orders police officers & personnel to be well dressed in police uniform. Disciplinary action will be taken against those not found well-dressed, says the letter बिहार पुलिस (Bihar Police) के डीजीपी एस के सिंघल की तरफ से जारी हुक्म में कहा गया है कि कई मामलों में देखा गया है कि ड्यूटी की मुद्दत के दौरान पुलिस अफसर वर्दी के बजाय दूसरे ड्रेस में होते हैं, ऐसे में उस पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.More Related News