बिहार के पूर्णिया में दलित परिवारों पर भीड़ का हमला, घरों में लगाई आग, जानिए पूरा मामला
Zee News
हमलावर गांव के ही लोग बताए जा रहे हैं.वारदात के बाद गांव में पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले में एक गांव के दलित खानदान पर मुस्तअिल भीड़ के जरिए हमला और उनके मकानों को आग के हवाले करने की खबर है. इस हमले में कई लोग जख्मी हुए हैं और एक शख्स की मौत भी हुई है. उनके घर-बार जलकर खाक हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कई अफराद को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वारदात जिले के नियामतपुर गांव की है, जहां 19 मई की रात गांव के दलितों के घर पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावर गांव के ही लोग बताए जा रहे हैं. इस हमले में जहां एक औरत समेत कई अफराद जख्मी हुए हैं. हमले में एक शख्स की जान जाने की भी खबर है. हमले में मजलूमों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. घर में जरूरत का कोई भी सामान महफूज नहीं बचा है. इस वारदात के बाद बीजेपी के मकामी रहनुमा 23 मई को गांव में मजलूम परिवारों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने दूसरे तबके के लोगों पर हमले का इल्जाम लगाकर उनकी गिरफ्तारी का मुतालबा किया है.More Related News