बिहार की सियासत ले रही करवट? Chirag को आशीर्वाद की उम्मीद तो Lalu Prasad Yadav ने दिए भविष्य के संकेत
Zee News
Bihar Politics: बिहार की सियासत करवट ले रही है. एक तरफ रामविलास पासवान की बनाई पार्टी LJP पर अपना दावा करने के लिए उनके बेटे चिराग संघर्ष कर रहे हैं तो लंबे समय बाद लालू की सियासी एंट्री हो गई. हालांकि अभी उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित किया है.
पटना: बिहार की सियासत के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का 25वां स्थापना दिवस, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती, चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत और सबसे अहम जेल से आने के बाद लालू प्रसाद यादव का पहला कार्यकर्ताओं को संबोधन, इतने सभी घटनाक्रम आने वाले दिनों में बिहार में सियासी हलचल और तेज होने की गवाही दे रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस, पर आयोजित समारोह की पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने औपचारिक शुरूआत की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहीं. लंबे अरसे बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान लालू दिल्ली से र्काकर्ताओं और नेताओं से वर्चुअली रूबरू हुए. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, 'मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आप लोगों के बीच मैं नहीं हूं.'More Related News