बिरयानी में एक्सट्रा लेग पीस नहीं मिला तो मंत्री को किया Tweet, Asaduddin Owaisi ने लिए 'मजे'
Zee News
तेलंगाना के बिरयानी प्रेमी थोटाकुरी रघुपति नाम के ट्विटर यूजर ने जोमैटो और KTR को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'मैंने एक्स्ट्रा मसाला और लेग पीस के साथ चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे इसमें से कुछ भी नहीं मिला, क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है.'
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम बना हुआ है जिसके जरिए लोग मदद मांग रहे हैं, मदद कर भी रहे हैं. लेकिन हैदराबाद में एक Twitter यूजर ने राज्य के मंत्री KTR से ऐसी डिमांड कर दी कि मंत्री भी हैरान रह गए. Tweet तब और वायरल हो गया जब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस पर कमेंट कर दिया. And why am I tagged on this brother? What did you expect me to do must immediately respond ,must say that & his team have been responding to the medical needs of people during this pandemic mashallah दरअसल तेलंगाना में एक अनोखा वाकया सामने आया. तेलंगाना के बिरयानी प्रेमी थोटाकुरी रघुपति नाम के ट्विटर यूजर ने हैदराबादी बिरयानी को लेकर व्यथित मन से जोमैटो (Zomato) और केटी रामा राव (KTR) को अपनी परेशानी के बारे में ट्वीट किया. रघुपति ने जोमैटो और KTR को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'मैंने एक्स्ट्रा मसाला और लेग पीस के साथ चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे इसमें से कुछ भी नहीं मिला, क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है.' — KTR (@KTRTRS) — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi)More Related News