
'बिग बॉस 16' में दिखेगा 'पठान', सलमान खान के शो में शाहरुख-दीपिका करेंगे फिल्म प्रमोट?
AajTak
सलमान खान का शो 'बिग बॉस 16' टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहा है. टीआरपी के चार्ट में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. शो के फैन्स और शाहरुख खान के फैन्स दोनों ही मिलकर यह सोच रहे हैं कि आखिर कब दोनों को वह साथ में स्क्रीन पर देख पाएंगे.
शाहरुख खान के फैन्स बेताब हैं कि कब 'पठान' का ट्रेलर आएगा और वह सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा करेंगे. मीम्स बनाएंगे या फिर ट्रोलिंग भी कुछ यूजर्स कर सकते हैं. वैसे ही 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है, कुछ तो इसी फिराक में बैठे होंगे कि जल्दी से 11 बजे और ट्रेलर रिलीज हो. शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. बादशाह के चहेते फैन्स जोरों-शोरों से इनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 25 जनवरी को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.
क्या फैन्स देख सकेंगे सलमान- शाहरुख की जोड़ी? वहीं, दूसरी ओर सलमान खान का शो 'बिग बॉस 16' टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहा है. टीआरपी के चार्ट में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. शो के फैन्स और शाहरुख खान के फैन्स दोनों ही मिलकर यह सोच रहे हैं कि आखिर कब दोनों को वह साथ में स्क्रीन पर देख पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अब्दू रोजिक 12 जनवरी को घर से बाहर हो जाएंगे. वर्क कमिटमेंट्स के चलते अब्दू की टीम ने मेकर्स से बात की है और वह तैयार हो गए हैं. इसी खबर पर शाहरुख और सलमान के फैन्स ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या दोनों साथ में नजर आएंगे? क्योंकि शाहरुख की 'पठान' आ रही है और वीकेंड के वार पर सलमान के शो पर शाहरुख अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आ सकते हैं.
Shah Rukh Khan
Special Shahruk sir ayngay kiya?
शाहरुख खान क्योंकि चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ में दीपिका पादुकोण हैं. और जॉन अब्राहम फिल्म में एक्शन करते दिखने वाले हैं. शाहरुख से ज्यादा उनके फैन्स एक्साइटेड हैं. इसके अलावा शाहरुख के पास दो और फिल्में हैं जो इस साल रिलीज होंगी. 'जवान' और Dunki. वहीं, दीपिका पादुकोण जल्द ही ऋतिक रोशन संग 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करेंगी. आजकल प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.
'पठान' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो पर आएंगे शाहरुख जहां तक हमें याद है दीपिका पादुकोण, साल 2007 में अपनी फिल्म 'XXX: Return of Zander Cage' के प्रमोशन्स के लिए आई थीं. यह हॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें एक्ट्रेस, विन डीजल संग स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं. वहीं, शाहरुख खान अपनी फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन्स के लिए सलमान के शो पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर फैन्स ने दोनों की जमकर तारीफ की थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.