बिग बॉस 16 में आया 'बस्ती का हस्ती', आधा शैतान-आधा इंसान वाला है जिसका नाम, कौन है ये कंटेस्टेंट?
AajTak
ये कंटेस्टेंट एक रैपर है, जो खुद को 'बस्ती का हस्ती' बता रहा है. गलियों में रैप करते हुए बिग बॉस 16 के मंच पर यह शख्स पहुंचता है. फिर वो सलमान खान से मिलता है और उन्हें बताता है कि मैं 'बस्ती का हस्ती' नाम से जाना जाता हूं. शख्स कहता है कि मेरा नाम आधा का है आधा इंसान का है.
बिग बॉस 16 में एक से एक सेलिब्रिटीज लेने वाले हैं. शो की शुरुआत आज शाम हो रही है. ऐसे में प्रीमियर से जुड़े प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं. पहले प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता से होस्ट सलमान खान बात करते नजर आए थे. अब नए वीडियो में उन्हें अलग अनोखे कंटेस्टेंट संग मस्ती करते देखा जा सकता है.
कौन है ये बस्ती का हस्ती?
ये कंटेस्टेंट एक रैपर है, जो खुद को 'बस्ती का हस्ती' बता रहा है. गलियों में रैप करते हुए बिग बॉस 16 के मंच पर यह शख्स पहुंचता है. फिर वो सलमान खान से मिलता है और उन्हें बताता है कि मैं 'बस्ती का हस्ती' नाम से जाना जाता हूं. प्रोमो में कंटेस्टेंट का चेहरा तो नहीं दिखाया गया, लेकिन उनका आउटफिट एकदम जबरदस्त है.
कंटेस्टेंट ब्लू सूट और ग्रीन चश्मा लगाए आया है. उसके गले में ढेरों भारी-भरकम लॉकेट हैं. इनमें से एक में बड़ा-सा 'हिंदी' लिखा हुआ पेंडेंट है. शख्स कहता है कि मेरा नाम आधा शैतान का है, आधा इंसान का है. उसकी बातों को सुनने के बाद सलमान खान कहते हैं कि 'मैं 12 सालों से इस शो को होस्ट कर रहा हूं, लेकिन ऐसा आइटम पहली बार आया है.'
फैंस ने लगाया अनुमान
वीडियो के सामने आते ही रैपर और बिग बॉस के फैंस उत्साहित हो गए हैं. कई फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर शख्स को पहचान भी लिया है. यूजर्स का कहना है कि होस्ट सलमान खान के सामने टशन में आया यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रैपर एमसी स्टैन हैं. कुछ समय से खबर आ रही थी कि वह बिग बॉस में आने वाले हैं. यानी ये माना जा सकता है कि इसी के साथ मेकर्स ने रैपर एमसी स्टैन की एंट्री की बात पर मुहर लगा दी है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.