बिग बॉस 15 की तैयारी शुरू, 6 महीने तक चलेगा नया सीजन, OTT पर पहले होगा टेलीकास्ट!
AajTak
बिग बॉस 15, लगभग 6 महीने के लिए एयर हो सकता है. ओटीटी की मांग को देखते हुए, मेकर्स पहले वूट पर 12 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की पहले लॉन्च कर सकते हैं, जिनमें से 8 कलर्स टीवी पर प्रसारित होने से पहले बाहर हो जाएंगे.
रियलिटी शो बिग बॉस अब एक और नए सीजन के लिए तैयार है. शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं. 15वें सीजन को लेकर तैयारियां चालू हैं. मेकर्स बहुत सारे पॉपुलर चेहरों से बातचीत कर रहे हैं. अब शो से जुड़े कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं. 6 महीने चलेगा बिग बॉस 15! स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- बिग बॉस 15, लगभग 6 महीने के लिए एयर हो सकता है. ओटीटी की मांग को देखते हुए, मेकर्स पहले वूट पर 12 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की पहली किस्त लॉन्च कर सकते हैं, जिनमें से 8 कलर्स टीवी पर प्रसारित होने से पहले बाहर हो जाएंगे. और बाकी 4 के साथ नए कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो से जुड़ेंगे. साथ ही, हर एविक्शन के साथ इसे और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए एक नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेगा. अगर सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो इसे छह महीने तक एयर किया जाएगा.More Related News