बिग बॉस में उड़ी मुनव्वर-अंकिता की पर्सनल लाइफ की धज्जियां, फिनाले की राह होगी मुश्किल!
AajTak
शो में जिस तरह मुनव्वर-अंकिता की पर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है. वो देखकर लग रहा है कि कहीं इनके पर्सनल मुद्दों के बीच ट्रॉफी पर कोई बाजी ना मार ले जाए. अब जो भी होगा. 28 जनवरी को फिनाले एपिसोड में पता चल जाएगा.
बिग बॉस टेलीविजन का मोस्ट कंट्रोर्विशयल शो है. शो में हर दिन रिश्ते-बनते बिगड़ते देखने को मिलते हैं. कई बार शो में सेलेब्स की पर्सनल लाइफ की धज्जियां भी उड़ी हैं. इस सीजन शो में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ का मजाक बनता दिख रहा है. फिनाले से चंद दिन पहले जिस तरह अंकिता-मुनव्वर की परर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है. उसे देखकर यही लग रहा है कि फिनाले इन दोनों कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किल होने वाला है.
बिग बॉस ने बिगाड़ा मुनव्वर-अंकिता का गेम अंकिता लोखंडे टेलीविजन की बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो 17 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और इन सालों में उन्होंने अपने काम से पहचान बना ली है. अंकिता को बिग बॉस की टॉप फाइनलिस्ट में से एक माना जा रहा है. कई लोग उनके विनर बनने का दावा भी कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने पिछले तीन महीनों में अपना दमदार गेम भी दिखाया है.
पर शो में जिस तरह उनकी और विक्की की लड़ाई हो रही है, उस पर काफी सवाल उठ रहे हैं. लोग अगर पति-पत्नी के झगड़े को इग्नोर कर भी दें, तो रही सही कसर उनकी सास ने पूरी कर दी है. फैमिली वीक के बाद अंकिता की सास ने उन्हें लेकर मीडिया में जो कुछ भी कहा, उसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. सास के तानों का असर एक्ट्रेस के गेम पर पड़ेगा या नहीं, ये तो फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा.
रिलेशनशिप में फंसे मुनव्वर मुनव्वर बिग बॉस के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शुरू से ही उन्हें शो का विनर माना जा रहा है. क्योंकि बाहर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पर फिनाले से कुछ हफ्ते पहले शो में आएशा खान की एंट्री हुई. वो आएशा जिनसे मुनव्वर ने शादी का वादा किया था. आएशा ने शो में आकर मुनव्वर की पर्सनल लाइफ पर ऐसा अटैक किया कि अब वो गेम से ज्यादा अपनी इमेज सुधारने पर फोकस कर रहे हैं.
शो में जिस तरह दोनों कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है. वो देखकर लग रहा है कि कहीं इनके पर्सनल मुद्दों के बीच ट्रॉफी पर कोई बाजी ना मार ले जाए. अब जो भी होगा. 28 जनवरी को फिनाले एपिसोड में पता चल जाएगा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.