'बिग बॉस' के लिए बोले करण पटेल 'वहां थप्पड़ मारना अलाउड हो, तो मेरे जाने पर सबके गाल सूज जाएं'
AajTak
'बिग बॉस' में आने पर करियर बेहतर होने की बात पर करण ने कहा कि वो ऐसा नहीं मानते. करण ने कहा, 'जो लोग शो से बाहर आए, उन्होंने अपना करियर फिर वहीं से शुरू किया, जहां वो शो में जाने से पहले थे.'
टीवी एक्टर करण पटेल ने लगातार पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर रिजेक्ट किया है. वो कई बार कह चुके हैं कि उन्हें ये शो कुछ खास पसंद नहीं आता. एक बार तो बिग बॉस पर करण के इस बयान पर विवाद भी हो गया था कि ये 'एक गंदा, अपमानजनक शो' है.
हालांकि, अब करण ने एक बातचीत में अपने इस पुराने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि इसे गलत समझा गया. लेकिन करण ने इस शो को पसंद ना करने के कई और कारण भी गिनाए. करण ने इस बात पर जोर दिया कि बिग बॉस पर आकर, होस्ट सलमान खान का करीबी बन जाना हमेशा करियर में नए मौके नहीं लेकर आता.
सेलेब्रिटी और आम आदमी के साथ अलग है शो का बर्ताव गलाट्टा इंडिया से बात करते हुए करण ने पुराने बयान के बारे में कहा, 'मेरा मतलब ये था कि सलमान भाई खुद भी कहते हैं, ये शो इतना गंदा हो गया है कि वो अपनी मां के साथ बैठकर इसे नहीं देख सकते. मैंने सिर्फ यही दोहराया था.'
करण ने खुद शो न करने की वजह बताते हुए कहा, 'पहली बात तो ये कि वहां जो मिक्स क्राउड है, वो मुझे नहीं समझ आता. इसकी जरूरत क्या है? मैं समझता हूं कि आपकी ऑडियंस बहुत अलग-अलग तरह की है. लेकिन अगर आपको शो पर एक सेलेब्रिटी ने आने और एक आम आदमी के आने को अलग-अलग तरह से ट्रीट करना है, तो लोग शो देख किसके लिए रहे हैं?'
'बिग बॉस' में गए तो थप्पड़ चलाने लगेंगे करण करण ने कहा कि शो को 'अपमानजनक' कहना भी कम होगा क्योंकि वहां लोग किसी भी हद तक नीचे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 2-3 सालों में देखिए ये कितना घटिया हो चुका है. खासकर महिलाओं के साथ ये सब होते मैं नहीं देख सकता और मेरी ऐसे लोगों से बनती भी कम है. मैं अगर सड़क पर किसी आदमी को किसी महिला से बदतमीजी करते देख लूं तो उसे थप्पड़ लगा दूंगा. दुर्भाग्य की बात है कि बिग बॉस में थप्पड़ मारना अलाउड नहीं है, वर्ना मेरे अंदर जाने पर सबके गाल सूजे मिलेंगे.'
'बिग बॉस' में आने पर करियर बेहतर होने की बात पर करण ने कहा कि वो ऐसा नहीं मानते. करण ने कहा, 'जो लोग शो से बाहर आए, उन्होंने अपना करियर फिर वहीं से शुरू किया, जहां वो शो में जाने से पहले थे.' अपने दोस्त अली गोनी का उदाहरण देते हुए करण ने कहा, 'बाहर आते ही उन्हें YRF (यश राज फिल्म्स) ने नहीं साइन कर लिया. वो वहीं हैं जहां वो थे.' करण ने आगे कहा कि सलमान के ये कहने से कि 'आप बहुत काम डिजर्व करते हैं' लोगों को फिल्म नहीं मिल जाती.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.