
बिग बॉस के घर से रोते हुए निकले लवकेश कटारिया, मेकर्स को किया चैलेंज- करूंगा एक्सपोज
AajTak
लवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो फैन्स के लिए लाइव आए. लवकेश ने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है. मैं जिस वक्त घर से बाहर आ रहा था, रो रहा था.'
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन, कृतिका मलिक और नैजी शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं ट्रॉफी के करीब आकर लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुके हैं. लवकेश को कॉन्फिडेंस था कि वो शो जीतकर ही बाहर निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस हारने के बाद उन्होंने मेकर्स पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
इमोशनल हुए लवकेश लवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो फैन्स के लिए लाइव आए. लवकेश ने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है. मैं जिस वक्त घर से बाहर आ रहा था, रो रहा था. लेकिन मैंने उस समय खुद को संभाला और किसी को पता नहीं चलने दिया कि मैं अंदर से दुखी हूं. ट्रॉफी मेरी नजरों के सामने थी, लेकिन मैं उसे छू नहीं सका.'
लवकेश पब्लिक वोटिंग नहीं, बल्कि घरवालों की वोटिंग के हिसाब से बाहर हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर निकालने की ये मेकर्स की प्लानिंग थी. वो बताते हैं- मैंने अपना इवेक्शन वीडियो देखा. जब वो लोग मुझे वोटिंग से बाहर नहीं निकाल सके, तो उन्होंने ये रास्ता अपनाया. लवकेश ने ये भी कहा कि वो जल्द ही अपने व्लॉग के जरिए मेकर्स को एक्सपोज करने वाले हैं. अब वो शो को लेकर कौन-कौन से खुलासे करने वाले हैं. इसके लिए, तो उनके व्लॉग का इंतजार करना पड़ेगा.
लवकेश से पहले एल्विश यादव ने भी बिग बॉस पर अनफेयर होने का आरोप लगाया. एल्विश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था- वोटिंग से बाहर नहीं निकाल नहीं पाए.
कौन होगा विनर? बिग बॉस का फिनाले 2 अगस्त को है. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन, कृतिका मलिक और नैजी शो के फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इन पाचों में से ट्रॉफी किसके घर जाएगी, ये जानने के लिए हर कोई बेकरार है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.