
बिग बॉस के घर में साजिद से मिलकर रो पड़ीं फराह खान, अब्दू-शिव को लगाया गले, बोलीं- मुझे 3 भाई और मिल गए
AajTak
बिग बॉस 16 में साजिद खान से मिलने उनकी बहन फराह खान उनसे मिलने पहुंचेगी. शो के नए प्रोमो वीडियो में फराह खान को घर के अंदर आते देखा जा सकता है. फराह, बिग बॉस के घर में एंट्री कर अपने भाई साजिद खान को गले लगाती हैं और रो पड़ती हैं. इसके अलावा वो घरवालों की तारीफ करती हैं.
बिग बॉस के घर में डायरेक्टर और कोरियोग्रफर फराह खान की एंट्री हो गई है. शो में फराह अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची हैं. ये हफ्ता घरवालों के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है. बिग बॉस में वो समय आ गया है जब घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिलेगा. इसी को देखते हुए घर के पहले मेहमान का खुलासा कर दिया गया है.
घर में आईं फराह खान
साजिद खान, बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. ऐसे में उनके परिवार से उनकी बहन फराह खान उनसे मिलने पहुंचेगी. अभी तक दर्शकों ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों को वीकेंड का वार में लड़ते-झड़ते देखा है. हालांकि अब चीजें सीरियस होने जा रही हैं. पिछले तीन महीने से घर में बंद सदस्यों को पाने कारीबियों से मिलने का मौका मिल रहा है.
शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में फराह खान को घर के अंदर आते देखा जा सकता है. फराह, बिग बॉस के घर में एंट्री कर अपने भाई साजिद खान को गले लगाती हैं और रो पड़ती हैं. फराह, साजिद से कहती हैं कि उनकी मां उनपर बहुत गर्व करती हैं. इसके बाद फराह अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से मिलती हैं. तीनों को फराह खान कहती हैं कि मुझे मुफ्त में 3 भाई और मिल गए. फराह अपने भाई साजिद से कहती हैं कि तुम बहुत लकी हो कि तुम्हें घर के अंदर ये मंडली मिली.
घरवालों के लिए लाईं टेस्टी खाना
रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान घरवालों के लिए स्वादिष्ट खाना भी लेकर जाएंगी. अपनी बिरयानी के लिए फेमस फराह, घर में वेज पुलाव, खट्टा आलू और याखनी पुलाव लेकर पहुंचेंगी. साथ ही वो अब्दू रोजिक के लिए बर्गर भी लेकर जा रही हैं. इतना ही नहीं फराह खान घरवालों की तारीफ करती भी नजर आएंगी. उन्होंने प्रियंका चहर चौधरी को बिग बॉस के घर की दीपिका पादुकोण बताया तो वहीं सुम्बुल तौकीर से कहा कि साजिद अपनी सभी बहनों को वैसे ही तंग करते हैं, जैसे शो में उन्हें कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.