
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सलमान खान की सिक्योरिटी, घर में लगे CCTV, 24 घंटे पुलिस तैनात
AajTak
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और बैंडस्टैंड के पास 50 से 60 पुलिसवालों को तैनात किया गया है. ये सभी साधारण कपड़ों में वहां मौजूद रहेंगे. ये सभी सलमान खान के घर के आसपास हो रही संदिग्ध घटनाओं और हलचल पर 24 घंटे नजर रखेंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकी मिल रही है. हाल ही में सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या कर दी गई थी. इसमें भी बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया है. ऐसे में अब सलमान खान की सिक्योरिटी में बदलवा कर दिए गए हैं. इसके अलावा उनके घर की सिक्योरिटी में भी बड़े बदलाव हुए हैं.
सलमान की सिक्योरिटी में हुए बदलाव
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और बैंडस्टैंड के पास 50 से 60 पुलिसवालों को तैनात किया गया है. ये सभी साधारण कपड़ों में वहां मौजूद रहेंगे. ये सभी सलमान खान के घर के आसपास हो रही संदिग्ध घटनाओं और हलचल पर 24 घंटे नजर रखेंगे. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने AI वाले हाई रेसोल्यूशन CCTV कैमरा भी इंस्टॉल किए हैं. इन कैमरा में फेस रिकॉग्निशन फीचर है, जिसका मतलब है कि ये रिकॉर्डिंग में आए व्यक्ति का चेहरा पहचान सकता है. अगर किसी का भी चेहरा इस कैमरा में तीन बार कैद होता है तो ये अलर्ट भेजेगा. इससे पता चलेगा कि कौन सलमान के घर के आसपास रेकी कर रहा है. ऐसे में मौके पर तैनात पुलिस शख्स की जांच करेगी और कुछ भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर उसे पकड़ भी लेगी. ये कैमरा भी 24 घंटे काम करेगा.
सलमान खान के घर के बाहर की लोकेशन अब किसी पुलिस के बैरेक जैसी दिखती है. बिल्डिंग के बाहर चार लोकेशन पर अलग-अलग चौकियां बना डि गई है. एक बिल्डिंग के अंदर भी है. पुलिसवाले एम्फीथिएटर में तैनात किए गए हैं. गेट, गेट से कुछ मीटर दूर, गेट के अंदर भी पुलिस तैनात है. वहां आराम से छह यूनिफॉर्म वाले पुलिस अफसर और लेडी पुलिस तैनात हैं. साथ ही एक पुलिस वैन और दो पुलिस की जीप बांद्रा पुलिस, प्रोटेक्शन ब्रांड और कमांड सेंटर को रिपोर्ट कर रही हैं. बिल्डिंग में आने वाले हर शख्स का रिकॉर्ड भी बनाकर रखा जा रहा है. सभी के दस्तावेज चेक हो रहे हैं. किसी भी बाहर के शख्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की इजाजत भी नहीं है.
सलमान के घर दिया जा रहा पहरा
सलमान खान को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटेगरी में सिक्योरिटी कवर दिया गया है, जिसमें 8 से 10 पुलिसवाले शामिल हैं. इनमें से 4-5 पुलिसवाले ट्रेंड कमांडो हैं. उनेक साथ एक ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मी हैं. कुछ पुलिसवाले सलमान खान के साथ उनकी गाड़ी में ट्रैवल करते हैं. साथ ही अन्य पुलिस की गाड़ी में सलमान की गाड़ी के साथ जाते हैं. जब सलमान खान किसी दूसरे शहर काम से जाते हैं तो उस जगह की पुलिस को पहले से ही इस बात की जानकारी दी जाती है. पुलिस जाकर वेन्यू को सिक्योर करती है, साथ ही उस शहर की पुलिस भी एक्टर के शहर छोड़ने तक उसके साथ उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. वहीं जब सलमान खान घर पर होते हैं तो यही Y प्लस सिक्योरिटी की टीम के पुलिसवाले उनके घर के गेट, एंट्री और एक्सिट पर पहरा देते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.