बाबा रामदेव की बड़ी घोषणा, 5 कंपनियों के IPO करेंगे लॉन्च...बताए नाम
AajTak
बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रुचि सोया रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये कंपनी पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी. इस साल कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स किया गया. पतंजलि फूड्स के शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पांच कंपनियों का आईपीओ लॉन्च होने वाला है. बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स के शेयर (Patanjali Foods Share) अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रहे हैं. अब बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ब्रांड की और कंपनियों के आईपीओ जल्द लॉन्च होंगे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जिन कंपनियों का आईपीओ आने वाला है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल भी शामिल हैं. ये कंपनियां अगले पांच साल के दौरान शेयर मार्केट में लिस्टेड होंगी.
इस साल बदला नाम बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रुचि सोया रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये कंपनी पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी. इस साल कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स किया गया. पंतजलि फूड्स के शेयरों की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते और महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है.
पतंजलि फूड्स के शेयर के धमाल
पतंजलि फूड्स के शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयरों के भाव में 12.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह बीते छह महीने के दौरान इसकी कीमत पर नजर डालें को इसमें 53.66 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दो साल में इसने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब बीते पांच सालों में इससे मिलने वाले रिटर्न को देखें, तो पतंजलि फूड्स के शेयरों ने 5,400 फीसदी से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
तीन साल में लंबी उछाल
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,380. रुपये पर क्लोज हुए थे. फिलहाल पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप (Mcap) 50,000 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके शेयरों में आए उछाल की बात करें को सितंबर 2017 में इसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपये पर थी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...