बाथटब में विक्की कौशल-कियारा आडवाणी का रोमांस, बोले- 'जो तूने पिलाई हुआ शराबी'
AajTak
कियारा संग विक्की का रोमांस देख, कई कटरीना के फैंस मसखरी के मूड में आ गए हैं. इस टीजर को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये देखते हुए यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में विक्की को कटरीना के नाम पर छेड़ना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने इस ऑनस्क्रीन कपल की कैमिस्ट्री की भी तारीफ की.
विक्की कौशल आज की जेनरेशन के हार्ट थ्रॉब कहलाते हैं. विक्की और कटरीना की हाल ही में शादी हुई थी. बॉलीवुड के शादीशुदा कपल्स में से इनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट मानी जाती है. लेकिन फिलहाल तो विक्की के चर्चे कियारा आडवाणी संग काफी हो रहे हैं. अरे भई, इनकी साथ में फिल्म गोविंदा नाम मेरा जो आ रही है. इस ऑनस्क्रीन कपल ने फिल्म में काफी स्टीमी सीन्स दिए हैं, जिस वजह से लोग विक्की को कटरीना के नाम पर जमकर टीज कर रहे हैं.
कियारा संग रोमांटिक हुए विक्की
हाल ही में फिल्म के रोमांटिक गाने का टीजर रिलीज किया गया. फिल्म के साथ-साथ गाने में भी विक्की और कियारा को रोमांटिक होते देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए. कियारा संग विक्की का रोमांस देख, कई कटरीना के फैंस मसखरी के मूड में आ गए हैं. इस टीजर को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये देखते हुए यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में विक्की को कटरीना के नाम पर छेड़ना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने इस ऑनस्क्रीन कपल की कैमिस्ट्री की भी तारीफ की. हालांकि टीजर में गाने की सिर्फ एक ही लाइन सुनने को मिली है...'जो तूने पिलाई हुआ शराबी'. लेकिन यूजर्स इतने से ही खुश हो गए हैं. लोग इंतजार में हैं कि कब उन्हें पूरा गाना सुनने को मिलेगा.
आखिर गाने में उनके फेवरेट विक्की कौशल और कियारा आडवाणी जो हैं. ब्लैक बिकिनी टॉप वाले ऑफ शोल्डर ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गोल्डन आई मेकअप के साथ हवा में उड़ते खुले बाल उन्हें और सिजलिंग लुक दे रहे हैं. वहीं ब्लैक शर्ट और पैंट में विक्की कौशल की पर्सनैलिटी भी किलर लग रही है. विक्की के हल्की दाढ़ी मूछों वाला लुक भी फैंस को बेहद पसंद आता है. फिर जब फैंस के फेवरेट जोड़ी की साथ में ऐसी कैमिस्ट्री देखने को मिले तो, हर किसी का दीवाना हो जाना तो बनता ही है.
कटरीना को हुई जलन
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.