बांदा जेल की बैरक नंबर 15 कर रही डॉन का इंतजार, लेकिन इस बार वहां नहीं चलेगी अंसारी की 'मुख्तारी'
Zee News
बाहुबली डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंडाउन शुरू हो गया है. बांदा पुलिस उसे लाने के लिए पंजाब रवाना हो गई है. मुख्तार को बांदा के उसी जेल में वापस लाया जाएगा जहां से वह गया था.
ददन विश्वकर्मा/नई दिल्ली: बाहुबली डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंडाउन शुरू हो गया है. बांदा पुलिस उसे लाने के लिए पंजाब रवाना हो गई है. मुख्तार को बांदा के उसी जेल में वापस लाया जाएगा जहां से वह गया था. उसकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे से लेकर हर उस चीज को दुरुस्त कर लिया है. मुख्तार जब पहली बार बांदा जेल गया था तो दूसरे अपराधी उसके नाम से थर-थर कांपते थे. जेल में मुख्तार ऐशो-आराम से सजा काट रहा था, लेकिन शायद इस बार वो मंजर नहीं दिखेगा. बाउंड्रीवॉल पर हर 10 फिट की दूरी पर सुरक्षाकर्मी मुख्तार को बांदा जेल लाने से पहले रविवार शाम आईजी, डीएम आनंद कुमार सिंह और एसपी डॉ. एसएस मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ जेल परिसर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. कुछ स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है. मुख्तार की सुरक्षा-व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए. इसके लिए जेल बाउंड्रीवॉल पर हर 10 से 15 फिट की दूरी पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी.More Related News