बांग्लादेश: मौलाना पर लगा था PM मोदी के दौरे पर हिंसा का आरोप, अब रिसॉर्ट में महिला के साथ पकड़ा गया, PM हसीना ने कही ये बात
Zee News
हिफाजत-ए-इस्लाम (Hefazat-e-Islam) के सेक्रेटरी मामूनुल हक पर ही PM नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान मुल्कभर में हिंसा भड़काने आरोप लगा था और इस हिंसा के नतीजे में करीब 10 लोग मारे गए थे.
ढाका: बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिफाजत-ए-इस्लाम (Hefazat-e-Islam) के सेक्रेटरी मामूनुल हक एक महिला (Mamunul Haque) के साथ पकड़े गए हैं. पकड़े जाने के बाद मामूनुल हक ने उसे अपनी दूसरी पत्नी बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह किसी और की पत्नी है. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शनिवार को सोनारगांव के रिसॉर्ट में ठहरने के दौरान मामूनुल हक ने इस महिला को अपनी पत्नी बताया था, लेकिन जांच में यह बात गलत निकली और पता चला कि वह महिला एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है और उसका निकाह किसी और शख्स से साथ हो चुका है.More Related News