बांग्लादेश में भारतीय दूतावास को खतरा? मोहम्मद यूनुस से मिले राजदूत, इन मुद्दों पर हुई बात
AajTak
एक स्थानीय अखबार ने बताया कि भारतीय राजदूत ने स्टेट गेस्टहाउस जमुना में यूनुस के साथ अपनी बैठक के दौरान ढाका में अपने उच्चायोग सहित बांग्लादेश में अपने दूतावास और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की. मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि सरकार ने पहले ही पूरे राजनयिक क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बांग्लादेश में सियासी उलटफेर के बीच भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.
ढाका में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राजदूत प्रणय वर्मा ने महामहिम प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से परिचयात्मक मुलाकात की. शांति, सुरक्षा और विकास के लिए भारत-बांग्लादेश के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया."
पीटीआई के मुताबिक एक स्थानीय अखबार ने बताया कि वर्मा ने स्टेट गेस्टहाउस जमुना में यूनुस के साथ अपनी बैठक के दौरान ढाका में अपने उच्चायोग सहित बांग्लादेश में अपने दूतावास और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की. मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि सरकार ने पहले ही पूरे राजनयिक क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि सुरक्षा मुद्दों के अलावा, भारतीय दूत ने दोनों देशों के बीच साझा समृद्धि के लक्ष्य पर चर्चा की, जिससे समृद्ध और स्थिर बांग्लादेश में भारत के दृढ़ विश्वास की पुष्टि हुई. उन्होंने साझा हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और लोगों से लोगों के संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
बता दें कि बांग्लादेश में भारत का सबसे बड़ा वीजा संचालन है और पिछले साल 16 लाख लोग भारत आए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 60 प्रतिशत पर्यटन उद्देश्यों के लिए, 30 प्रतिशत चिकित्सा उद्देश्यों के लिए और 10 प्रतिशत अन्य उद्देश्यों के लिए आए थे. बाढ़ के मुद्दे पर, आलम ने दूत को उद्धृत करते हुए कहा कि जल स्तर बढ़ने के कारण पानी स्वतः ही छोड़ दिया गया. उच्चायुक्त ने त्रिपुरा में आई बाढ़ को बहुत ही अभूतपूर्व घटना बताया, जिसके कारण 50,000 लोग विस्थापित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसने बांग्लादेश और भारत दोनों तरफ तबाही मचा दी है.
यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश एक बड़ा परिवार है और उन्होंने जल मुद्दों पर उच्च स्तरीय सहयोग और आपातकालीन स्थितियों में इसे सक्रिय करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संयुक्त नदियों के जल-बंटवारे को एक साथ काम करके हल किया जा सकता है और भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि का हवाला दिया. बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. मुख्य सलाहकार ने बिम्सटेक और सार्क के बारे में भी बात की और दक्षिण एशिया में युवाओं को एक साथ लाने पर जोर दिया.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.