बर्गर और फ्रेंच फ्राइज नहीं, रियल एस्टेट के रेंट से दुनिया पर राज करती है ये कंपनी
AajTak
आज 122 से ज्यादा देशों में McDonald's के जो 40 हजार से अधिक आउटलेट चल रहे हैं, उनमें से 93 फीसदी की मालिक कंपनी खुद नहीं है. भारत में जो करीब 480 आउटलेट हैं, ये सारे के सारे फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम कर रहे हैं.
क्या आपने McDonald's का नाम सुना है? निश्चित तौर पर दुनिया भर में ज्यादातर लोग इस सवाल के जवाब में हां कहेंगे. आज पूरी दुनिया में McDonald's के 40 हजार से ज्यादा आउटलेट हैं और इनमें से करीब 500 तो अकेले भारत में हैं. देश के कई छोटे शहरों तक McDonald's के बर्गर और फ्रेंच फ्राइज पहुंच चुके हैं. अब अगर आपको बताएं कि इस कंपनी की पहचान भले ही बर्गर (Burger) और फ्रेंच फ्राइज (French Fries) से है, लेकिन इसकी कमाई का मुख्य जरिया कुछ और ही है. McDonald's के रेवेन्यू मॉडल में रियल एस्टेट (Real Estate) का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...