बनवाना चाहते हैं मकान... तो जान लीजिए सरिये का भाव, दिल्ली से मुंबई तक ये रेट
AajTak
Sariya Price Rise : सरिया का हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल होता है, इससे मकान में जितनी मजबूती आती है, तो उतना ही इसपर खर्च भी होता है. इसके दाम में उतार-चढ़ाव के मुताबिक ही House Construction का खर्च भी बढ़-घट जाता है.
शहर छोटा हो या दिल्ली-मुंबई जैसी सिटी, यहां रहने वाले लगभग सभी लोगों का सपना होता है कि उनका अपना घर हो और अपने सपने के आशियाने को खड़ा करने के लिए वे जी-तोड़ मेहनत कर पाई-पाई जोड़ते हैं. लेकिन आज के समय में House Construction उन कामों में शामिल है, जो सबसे महंगे हो चुके हैं और इस पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. पहले लाखों खर्च कर जमीन की खरीद फिर उस पर हाउस कंस्ट्रक्शन का खर्च, ऐसे में लोग सरिया (Sariya) सीमेंट (Cement) जैसे बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम कम होने का इंतजार करते हैं, ताकि उनकी जेब का बोझ कुछ कम हो सके.
सस्ते होने का इंतजार पड़ गया भारी अगर आप भी इस इंतजार में हैं, तो फिर ये खबर आपको झटका देने वाली है, क्योंकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमत (Sariya Price) बढ़ गई है. मार्च की तुलना में कई शहरों में इसकी कीमत में 5000-7000 रुपये प्रति टन से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. दिल्ली से कानपुर और मुंबई से गोवा तक इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. साल 2024 की शुरुआत में सरिया के दाम तेजी से घटे थे, लेकिन इसकी कीमतों में और गिरावट की आस लगाए बैठे लोगों के लिए कीमतों में इजाफा किसी झटके से कम नहीं है.
कंस्ट्रक्शन के खर्च पर सरिया की कीमतों का असर House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर मोटा खर्च होता है. इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की लागत को बढ़ा या घटा सकता है. अगर सरिया के दाम में बढ़ोतरी होती है, तो आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है और इसमें गिरावट आने पर घट जाता है. आइए प्रमुख शहरों में Sariya की ताजा कीमत पर एक नजर डालते हैं...
TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)
फटाफट चेक करें अपने शहर में दाम सरिया की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है और इस तेजी के बीच अगर आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस जानना चाहते हैं, तो फिर आयरोनमार्ट की वेबसाइट (ayronmart.com) चेक कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.