बदमाश के पैर में मारी गोली, चंद सेकंड में उठकर खड़ा हुआ... UP पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल
AajTak
लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस ने बुधवार की रात 8:30 बजे एक बदमाश का एनकाउंटर किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है. थोड़ी देर में वह उठकर खड़ा भी हो जाता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर सवालों के घेरे में रहते हैं. ताजा मामला लखीमपुर जिले का है. यहां एक बदमाश के पैर में 9MM की गोली मारने का दावा किया जाता है. मगर, थोड़ी देर में ही बदमाश उठकर खड़ा हो जाता है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के रिटायर अधिकारी ही सवाल उठाने लगे हैं.
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस ने कल यानी बुधवार की रात करीब 8:30 बजे एक बदमाश का एनकाउंटर किया. इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है.
यह कैसा एनकाउंटर ? कोई चोट नहीं, कोई खून आदि नहीं. आराम से उठा, चल दिया ! मामला थाना हैदराबाद, लखीमपुर खीरी के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा का बताया गया है.@kheripolice @Igrangelucknow @adgzonelucknow @Uppolice @UPPViralCheck pic.twitter.com/prDgVuKhIt
कुछ ही सेकंड में आरोपी लूटेरा, जिसके पैर में पुलिस 9mm की गोली मारती है, वह उठकर खड़ा हो जाता है. यूपी पुलिस के अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर सहित कई लोगों ने पुलिस के जारी किए गए इन एनकाउंटर वीडियो को फेक एनकाउंटर बताया है. उन्होंने ही यूपी पुलिस पर सवाल उठाया है.
पहली नजर में मामला फर्जी लगता है- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा, "लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाने के इनामी बदमाश विनीत शर्मा के कथित एनकाउंटर का वीडियो देखा. इस वीडियो से प्रथम दृष्टया यह साफ दिखता है कि किसी भी प्रकार की कोई एनकाउंटर नहीं हुआ है. यह पूरा का पूरा मामला प्रथम दृष्टया बनावटी और फर्जी लगता है."
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.