
बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में आमिर खान, सवाल पूछा तो बोले- पता कैसे चल गया?
AajTak
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को काफी समय दिया. फिल्म अब जाकर इस साल रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. एक्टर ने बर्थडे पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर हिंट दी है.
जिस बॉलीवुड एक्टर की फिल्म का इंतजार फैंस सबसे ज्यादा करते हैं वो हैं आमिर खान. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्मों में हर जनरेशन के लोग अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं. पिछले एक दशक से वे फिल्मों के कंटेंट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. उनकी दंगल और धूम 3 जैसी फिल्मों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की. आमिर एक बार में एक फिल्म करने पर ही यकीन रखते हैं. वे कई सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ करने में यकीन नहीं रखते. एक्टर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के लिए तैयार है. अब आमिर की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी डिटेल्स आनी शुरू हो गई हैं.
आमिर मना रहे 57वां बर्थडे
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को काफी समय दिया. फिल्म को लेकर पिछले 2 साल से बातें चल रही हैं और अब जाकर इस साल फिल्म रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. खुद एक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी है. ये भी एक फॉरेन फिल्म का रीमेक होगी. अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने पत्रकारों से बातचीत की. एक्टर से एक पत्रकार ने फिल्म के रीमेक के बारे में अपडेट मांगा तो आमिर पहले चौंक गए. उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोगों ने फिल्म की अनाउंसमेंट भी नहीं की है और आपको पता भी चल गया.
इसके बाद एक्टर ने कहा- इस पर अभी प्लानिंग चल रही है. हम आपको जल्द ही इस बारे में अपडेट देंगे. बता दें कि आमिर, साल 2018 में आई स्पैनिश मूवी 'Campeones' के रीमेक पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म का निर्देशन शुभ मंगल सावधान के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना करेंगे. इस फिल्म में एक ऐसे अकड़ू और पियक्कड़ कोच की स्टोरी दिखाई गई है जो बौद्धिक रूप से कमजोर लोगों की एक टीम को ट्रेन करता है.
Aamir Khan Birthday: किरण राव से तलाक, फातिमा संग अफेयर के चर्चे, पहली बार आमिर खान ने बताया सच

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.