बड़े दिलेर हैं भोपाल वाले, सोशल मीडिया पोस्ट पढ़ बच्चे की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आधी रात को ट्रेन में पहुंचे लोग
Zee News
एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से दिल्ली इलाज के लिए ले जाए जा रहे गंभीर रूप से बीमार 26 दिन के एक बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने की जानकारी मिलने पर भोपाल के कई लोग उसकी मदद करने के लिए आगे आए और आधी रात को उसे ट्रेन में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए.
नई दिल्लीः एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से दिल्ली इलाज के लिए ले जाए जा रहे गंभीर रूप से बीमार 26 दिन के एक बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने की जानकारी मिलने पर भोपाल के कई लोग उसकी मदद करने के लिए आगे आए और आधी रात को उसे ट्रेन में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए.
माता-पिता ने भोपाल के लोगों को कहा धन्यवाद इन लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़ा था कि ट्रेन से यात्रा के दौरान इस बच्चे के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है और शुक्रवार तड़के कई लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इस बच्चे के माता-पिता ने उसको बचाने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को धन्यवाद दिया है.