बड़ी सफलता: UK-दुबई के डॉक्टर नहीं कर सके जो काम, भारतीय डॉक्टरों ने कर दिखाया; 30 साल बाद महिला ने खोला मुंह
Zee News
दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) के डॉक्टरों को बड़ी कामयाबी मिली है और उन्होंने 30 साल की महिला के जबड़े की हड्डी और खोपड़ी की हड्डी को ऑपरेशन से अलग किया है, जो जन्म से जुड़ी थीं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों को बड़ी कामयाबी मिली है और उन्होंने 30 साल की महिला के जबड़े की हड्डी और खोपड़ी की हड्डी को ऑपरेशन से अलग किया है, जो जन्म से जुड़ी थीं. इस कारण उनका मुंह खुल नहीं पाता था. महिला का डेढ़ महीने पहले (फरवरी 2021) आस्था मोंगिया को सर गंगा राम अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में लाया गया था, जो दिल्ली के पंजाब नेशनल बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यस्थ हैं. ऑपरेशन के बाद आस्था पूरी तरह ठीक हैं और उनका मुंह करीब 3 सेंटीमीटर खुलने लगा है. आस्था मोंगिया जन्म से पीड़ित थीं और उसके जबड़े की हड्डी मुंह के दोनों तरफ से खोपड़ी की हड्डी से जुड़ी हुई थी. इस वजह से वह अपना मुंह नहीं खोल सकती थी. यहां तक की वह अपनी ऊंगली से अपनी जीभ को छू तक नहीं सकती थी और ना ही कुछ खा सकती थी. वह तरल पदार्थ पर जिंदा थी. मुंह न खुलने से दांतों में इंफेक्शन हो गया और अब कुछ ही दांत बचे हैं. महिला एक आंख से देख भी नहीं सकती हैं.More Related News