बच्चों से मिलने स्कूल जा रही थी महिला, पति ने सरेराह चाकू से वार कर की हत्या, कस्टडी को लेकर चल रहा था विवाद
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बच्चों की कस्टडी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी. 36 वर्षीय महिला अपने बच्चे से मिलने स्कूल जा रही थी, उसी दौरान उसके पति ने रास्ते में चाकू से हमला किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane) के मीरा रोड इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने बच्चों की कस्टडी को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई.
एजेंसी के अनुसार, यह मामला शुक्रवार का है. यहां रहने वाले 41 वर्षीय नादिम खान और उनकी पत्नी 36 वर्षीय अमरीन के बीच उनके दो बच्चों की कस्टडी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मीरा रोड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 2 और 10 साल है. अमरीन बच्चों की देखभाल और उनकी कस्टडी के लिए संघर्ष कर रही थीं. शुक्रवार को अमरीन पुलिस स्टेशन गई थीं, ताकि वह पुलिस से इस मामले में मदद मांग सकें.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मैंने पत्नी की हत्या कर दी है...' फिर पुलिस को दी लोकेशन, घर के बाहर कैंची लेकर बैठा था पति
अमरीन ने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उस समय पुलिसकर्मी अन्य मामलों में व्यस्त थे. उन्होंने अमरीन से कुछ समय बाद वापस आने को कहा. इसके बाद अमरीन अपने बच्चे से मिलने के लिए पास के स्कूल चली गईं. रास्ते में अमरीन का सामना उसके पति नादिम से हुआ. इस दौरान दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर बहस होने लगी. इस दौरान नादिम ने अमरीन पर चाकू से हमला कर दिया.
नादिम ने अमरीन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नादिम घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने नादिम खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना का मुख्य कारण बच्चों की कस्टडी को लेकर दंपति के बीच का विवाद था, जो पिछले कुछ समय से बढ़ता जा रहा था.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?