
बचपन में दिल में था छेद, डॉक्टर ने छोड़ दी थी बचाने की उम्मीद, फिर ऐसे इस एक्ट्रेस ने लड़ी जिंदगी की जंग
AajTak
नीति टेलर ने बताया कि बचपन में डॉक्टर्स ने भी उन्हें बचाने की उम्मीदें छोड़ दी थीं. लेकिन वो एक फाइटर हैं. वो जीना चाहती थीं और उन्होंने जिंदगी की जंग लड़ी. नीति ने कहा कि अभी भी वो डांस में बहुत सी चीजें नहीं कर पाती हैं, लेकिन वो अच्छा करने की कोशिश करती रहेंगी.
Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत रही हैं. नीति को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है. अब 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर नीति टेलर ने अपनी जिंदगी का ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर किसी का दिल टूट गया और आंखें नम हो गईं.
नीति के दिल में था छेद
नीति यूं तो शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, लेकिन रिसेंट एपिसोड में उनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई थी. इतनी मेहनत करने के बावजूद कम मार्क्स मिलने से नीति काफी उदास हो गईं और उन्होंने अपने बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. नीति ने कहा बचपन में उनके दिल में छेद था. इस वजह से उन्हें डांस करने की भी परमिशन नहीं थी, क्योंकि इससे उनकी सेहत पर असर पड़ सकता था.
नीति ने कहा- बचपन में मेरे दिल में छेद था. मुझे बहुत सी चीजें करने की परमिशन नहीं थी, जिसमें से डांस भी एक था. मैं एम्यूजमेंट पार्क नहीं जा सकती थी. फ्लाइट में सफर नहीं कर सकती थी. इसके अलावा कुछ भी एडवेंचरस नहीं कर सकती थी.
डॉक्टर्स ने छोड़ दी थी उम्मीद

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.