![बचपन में ऐसी दिखती थीं आपकी 'अनीता भाभी', Saumya Tandon ने शेयर की फोटो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/saumya_childhood-sixteen_nine.jpg)
बचपन में ऐसी दिखती थीं आपकी 'अनीता भाभी', Saumya Tandon ने शेयर की फोटो
AajTak
सौम्या टंडन ने शो को इसलिए अलविदा कहा था क्योंकि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ और करना चाहती थीं. सौम्या ने शो की बहुत तारीफ करते हुए कहा था कि शो का कॉन्टेंट काबिले तारीफ है.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को कौन नहीं जानता? हर कोई 'अनीता भाभी' का दीवाना है. घर-घर में इन्होंने अपनी पहचान इसी किरदार से बनाई है. हालांकि, कुछ सालों पहले सौम्या टंडन ने शो 'भाबीजी घर पर है' को अलविदा कह दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फैन्स संग रूबरू होना कम नहीं किया. आज भी सौम्या टंडन फैन्स को ट्रीट देते हुए अपनी पुरानी यादें शेयर करती नजर आती हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो हाल ही में सौम्या टंडन ने खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. इस फोटो में सौम्या टंडन काफी छोटी नजर आ रही हैं. यादों को ताजा करते हुए सौम्या टंडन ने कैप्शन में लिखा, "मेरे बचपन की तस्वीर. बेहद ही शानदार यादें. भोपाल से एक खास शख्स मिस्टर राकेश जैमिनी ने मुझे यह फोटो मैसेज की. उन्होंने बताया कि बहुत साल पहले मेरे पेरेंट्स उनके स्टूडियो में मुझे लेकर गए थे. वहां मेरी फोटोज क्लिक कराई थीं."
काबुल में सौम्या टंडन गुजार चुकीं 1 महीना, बोलीं- सता रही है अफगान दोस्तों की चिंता
सौम्या टंडन ने आगे लिखा कि मिस्टर राकेश ने मुझे कुछ फोटोज भेजी हैं. मेरे लिए यह दिल छू लेने वाली बात रही. उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह मेरे पेरेंट्स मेरी फोटोज क्लिक कराना चाहते थे. फोटोज बेस्ट आए, उन्होंने राकेश को खोजा और फोटोज उन्हीं से क्लिक कराईं. थैंक्स अंकल मुझे यह सब बताने के लिए. मेरी बचपन की यादें आपने ताजा कर दीं. मैं इन्हें खोज रही थी, लेकिन मुझे मिली नहीं थीं. लेकिन आपने भेज दीं. साथ ही आपने मुझे मेरे पेरेंट्स की याद भी दिला दी.
Bhabiji Ghar Par Hai को मिली नई अनीता भाभी, 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने मारी बाजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या टंडन ने शो को इसलिए अलविदा कहा था, क्योंकि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ और करना चाहती थीं. सौम्या ने शो की बहुत तारीफ करते हुए कहा था कि शो का कॉन्टेंट काबिले तारीफ है. साथ ही मैंने वहां काफी अच्छे दोस्त भी बनाए हैं, लेकिन मूव ऑन करना भी जरूरी है. सौम्या आजक फिल्मों और वेब सीरीज में आने की प्लानिंग कर रही हैं. वह अपने बच्चे संग कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं.