बख्तियार खिलजी के नाम पर है, पटना का बख्तियारपुर शहर; नीतीश ने कहा, फिर भी नहीं बदला जाएगा नाम
Zee News
भाजपा के एक विधायक ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदलकर ’’नीतीश नगर’’ कुछ और रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे फिलहाल नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है.
पटनाः भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में शहरों, जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का अभी ट्रेंड चल रहा है. योगी सरकार ने पिछले चार सालों में मुगलसराय रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद, अलीगढ़ और फैजाबाद जैसे जिलों के नाम बदलकर क्रमशः पंडित दीन दयाल उपाधयाय रेलवे स्टेशन, प्रयागराज, हीरा नगर और आयोध्या जैसे हिंदी नाम रख दिए हैं.कई और शहर अभी योगी के निशाने पर हैं जिनके नाम बदले जाने हैं. ऐसे में बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार के जदयू के साथ सहयोगी भाजपा के विधायकों की हसरतें भी जाग उठती है. बिहार के कई भाजपा नेता और विधायक कई स्थानों के नाम बदलना चाहते हैं. उन्हीं में से एक नाम है बख्तियारपुर का. भाजपा के एक विधायक ने इस शहर का नाम बदलकर कुछ और रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे फिलहाल नीतीश कुमार ने न सिर्फ खारिज कर दिया है बल्कि इस तरह की मांग करने वालों की खिचाई भी की है. लुटेरा था बख्तियारपुर खिलजी, इसलिए बदलना चाहिए शहर का नाम बिहार के पटना जिले में शहर से लगभग 50 किमी दूर बख्तियारपुर शहर है. यहां बख्तियारपुर नाम का एक रेलवे जंकशन भी है. यह स्टेशन दिल्ली और कोलकाता मेन रेल लाइन के बीच पड़ता है. भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं और विधायकों का मानना है कि बख्तियारपुर का नाम गुलाम वंश के शासक कुतबुद्दीन ऐबक के सैन्य जनरल बख्तियार खिलजी के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने प्राचीन भारत के मशहूर नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था. खिलजी लुटेरा था इसलिए शहर का नाम बदलना चाहिए.More Related News