बंगाल में कोरोना लॉकडाउन बढ़ा, मॉर्निंग वॉक से लेकर मार्केट के लिए बने ये नियम
Zee News
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने सोमवार (14 जून) को राज्य में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ इस बार कुछ छूट भी दी जाएगी. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 25 प्रतिशत क्षमता वाले सभी सरकारी कार्यालय 16 जून से खुलेंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने सोमवार (14 जून) को राज्य में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंधों को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ इस बार कुछ छूट भी दी जाएगी. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 25 प्रतिशत क्षमता वाले सभी सरकारी कार्यालय 16 जून से खुलेंगे. HOD ड्यूटी रोस्टर तैयार करेंगे. यात्रा के लिए ई पास (E-Pass) की आवश्यकता होगी. मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुल सकते हैं. हालांकि, केवल उन्हीं लोगों को पार्कों के अंदर प्रवेश की परमीशन दी जाएगी जिन्होंने COVID-19 का टीका लिया है. सभी बाजार सुबह 7:00 से 11:00 के बीच खुले रहेंगे. अन्य खुदरा दुकानें 11:00-6:00 बजे के बीच खुली रहेंगी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?