बंगाल में कांग्रेस की दो दिग्गज महिला नेताओं ने छोड़ी पार्टी, TMC में हुईं शामिल
Zee News
मगरबी बंगाल में कांग्रेस के भरोसेमंद साथियों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए इस वक्त एक करारा झटका है. हालांकि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि यह उनलोगों का जाती फैसला है. इस संबंध में वह कोई तंकीद नहीं करेंगे.
कोलकाताः पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब मंगरबी बंगाल में भी कांग्रेस के हालात खराब नजर आ रहे हैं. तीन राज्यों में जहां पार्टी के नेता नेतृत्व संकट और उपेक्षा का रोना रो रहे हैं, वहीं मगरबी बंगाल में कांग्रेस को तीन नेताओं ने जोरदार झटका दिया है. बंगाल कांग्रेस के सदर रहे मरहूम सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा और साबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की साली शुभ्रा घोष समेत दीगर नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का दामन थाम चुके हैं. अब उनकी साली भी टीएमसी में शामिल हो गईं. इस तरह मगरबी बंगाल में कांग्रेस के भरोसेमंद साथियों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए इस वक्त एक करारा झटका है. हालांकि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि यह उनलोगों का जाती फैसला है. इस संबंध में वह कोई तंकीद नहीं करेंगे. ममता बनर्जी में पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता इस मौके पर शिखा मित्रा ने कहा कि टीएमसी आज जिस जगह पर है. इसके पीछे एक ही शख्स है. वह दिन-रात और पूरी जिंदगी देकर लोगों की सेवा कर रही हैं. ममता बनर्जी में पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता है. शिखा मित्रा ने कहा कि बीजेपी एक सांप्रदायिक पार्टी है. बीजेपी के रहने पर देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस दिन फोन पर मेरे पति के बारे में जानकारी ली थी. उस समय मैं बहुत ही खुशी हुई थी. 17 अगस्त को सोमेन की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिखा मित्रा को फोन किया था. तभी से शिखा मित्रा के तृणमूल कांग्रेस में लौटने के कयास लगने लगे थे. वहीं, साबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की साली शुभ्रा घोष ने कहा वह वर्ष 2024 में ममता को देश के नेता के रूप में देखना चाहते हैं.More Related News