फ्लोरेंस नाइटेंगल: जिन्होंने नर्स और सैनिक होने को दिलाया सम्मानित पेशे का दर्जा
Zee News
आज से दो सौ साल पहले तक भारत अकाल और कई संक्रामक रोगों से जूझ रहा था. ब्रिटेन में फ्लोरेंस के लोकप्रिय होने के बाद भारत से उन्हें एक स्वास्थ्य रिपोर्ट भेजी जाने लगी, जिसमें भारत में स्वास्थ्य हालातों का जिक्र होता था.
नई दिल्ली: आज के दौर में जब डॉक्टर एवं नर्स हमारे लिए भगवान का रूप बनकर उभरे हैं, वे इस महामारी के काल में अपने जीवन को दांव पर लगाकर हमारी सेवा में जुटे हुए हैं. आज दुनिया भर में नर्सें जिस सेवा-भाव में मरीजों की देखभाल में लगी हुई हैं. उनके भीतर इस अलख को जगाने वाली महिला का आज जन्मदिन है.More Related News