
फ्लॉप हुए अक्षय-कार्तिक, मार्च में रिलीज हो रहीं 4 बड़ी फिल्में, रणबीर कपूर-अजय देवगन में कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग?
AajTak
पठान के बाद रिलीज हुई कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं चली है. 30 मार्च को आ रही भोला में अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन दिखेगा. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी. दृश्यम 2 की सुपर सक्सेस के बाद ऑडियंस के बीच अजय की फिल्मों को लेकर काफी हाईप बना हुआ है.
2023 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर पठान ने ऐसी सुनामी मचाई कि, लंबे समय से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस में जान आई. पर इसके बाद क्या? पठान के बाद आई सभी हिंदी फिल्में पिटी हैं. कार्तिक आर्यन की शहजादा भी पिटी और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी भी.
दोनों ही बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में थीं. ये फिल्में न ही क्रिटिक्स का दिल जीत पाईं और न ऑडियंस का. दर्शकों की निगाहें अब मार्च में रिलीज हो रहीं 4 बड़ी फिल्मों पर टिकी हैं.
भोला को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट इन चार मूवीज में से फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार अजय देवगन की भोला का है. 30 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर आ रही भोला में अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन दिखेगा. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी. दृश्यम 2 की सुपर सक्सेस के बाद ऑडियंस के बीच अजय की फिल्मों को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. अजय क्यों बॉक्स ऑफिस किंग बन सकते हैं, इसे बताने से पहले जानते हैं मार्च की रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों के बारे में.
मार्च में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में महीने की शुरुआत में 'तू झूठी मैं मक्कार' लेकर आ रहे हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर. इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन फैंस के बीच इस मूवी को लेकर खास बज नहीं है. न ही फिल्म के गाने और न ही इसका ट्रेलर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल हुआ है. 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 17 मार्च को मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे रिलीज होगी. रानी मुखर्जी की फिल्म का जबसे ट्रेलर आया है, लोग रानी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने बेहद उम्दा एक्टिंग की है. रानी की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. 17 मार्च को ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की Zwigato रिलीज होगी. दोनों फिल्मों के बीच अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों का कंटेंट यूनीक है.
भोला से गदर मचाएंगे अजय? फिर 30 मार्च को अजय देवगन अपनी भोला लेकर आएंगे. फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है. मूवी साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है. कैथी सुपर डुपर हिट रही थी. भोला में अजय देवगन की लकी चार्म तब्बू नजर आएंगी. दोनों की साथ में की गई फिल्मों ने धमाल मचाया है. भोला के ट्रेलर और गानों को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अजय देवगन का रौद्र अवतार इसमें दिखेगा. मूवी को इसकी रिलीज से जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख लगता है पठान के बाद अजय ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले हैं.
भोला का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. प्रेडिक्शन हैं कि भोला इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का मार्क क्रॉस कर जाएगी. एक्शन थ्रिलर को लेकर की गई ये प्रेडिक्शन कितनी सही साबित होती है. ये तो इसकी रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. मार्च महीने में बॉक्स ऑफिस पर अजय और रणबीर कपूर की फिल्मों में किसकी मूवी बाजी मारती है, देखना दिलचस्प होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.