फ्लॉप फिल्में पर भी करोंड़ों चार्ज क्यों करते हैं एक्टर? अलाया बोलीं- करियर चलाने के लिए जरूरी है
AajTak
इंडस्ट्री में एक नई डिबेट शुरू हो गई है कि क्या फ्लॉप होती फिल्मों के बीच एक्टर्स का 100 करोड़ तक फीस चार्ज करना जायज है? अलाया एफ ने बताया कि एक्टर्स के लिए अपना करियर बचाए रखने की कीमत भी बढ़ती जा रही है और इस काम पर काफी पैसे खर्च होते हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के फ्लॉप होने से इंडस्ट्री में एक नई डिबेट शुरू हो गई है. जहां इंडस्ट्री को लगातार फ्लॉप फिल्में मिल रही हैं, वहीं कई एक्टर्स की फीस इतनी है कि प्रोजेक्ट्स का बजट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या फ्लॉप होती फिल्मों के बीच एक्टर्स का 100 करोड़ तक फीस चार्ज करना जायज है?
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के साथ नजर आईं यंग एक्ट्रेस अलाया एफ ने अब इस बारे में अपनी राय दी है. अलाया ने बताया कि एक्टर्स के लिए अपना करियर बचाए रखने की कीमत भी बढ़ती जा रही है और इस काम पर काफी पैसे खर्च होते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ एक इवेंट में अपने लुक के लिए एक्टर्स को कई लोगों को पैसे देने पड़ते हैं.
बढ़ रहा है एक्टर्स के करियर पर होने वाला खर्च बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अलाया ने कहा कि लग्जरी खर्च को छोड़ भी दें, तो एक्टर्स को करियर चलाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है. अलाया ने कहा, 'चल क्या रहा है? हर चीज की कीमत क्यों बढ़ रही है? करियर चलाने के पर खर्च होता है, लोगों को ये एहसास नहीं होता कि आपको अपने करियर पर कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है.'
अलाया ने बताया, 'हर दिन की शुरुआत में एक हेयर वाला होता है, एक मेकअप वाला होता है, फोटोग्राफर होता है और एक स्टाइलिस्ट होता है- ऑलरेडी 4 लोग हैं जिन्हें मेरा ये लुक तैयार करने के पैसे दिए जाते हैं. पीआर की तो बात ही नहीं करते, इसमें भी पैसे लगते हैं. मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन पैप स्पॉटिंग पर भी खर्च होता है. हर चीज में पैसे लगते हैं और थोड़े-मोड़े नहीं, इन चीजों पर अच्छा-खासा खर्च होता है.' अलाया ने कहा कि अगर उन्हें एक महीने में 6 इवेंट अटेंड करने हैं, तो वो इनमें जाने के लिए 6 बार ये खर्च करती हैं.
अपना खर्च देखकर शॉक हो गईं अलाया अलाया ने पैसे बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'इसके अलावा आपको अपना घर भी चलाना है, कार की ईएमआई और सौ दूसरी चीजें होती हैं. हाल ही में मैं अपने फाइनेंस और ये सब देख रही थी कि मैंने कितना खर्च किया है. मैं एक महीने में अपने काम से जुड़े खर्चे देखकर शॉक हो गई. तो हां, सेविंग की बहुत जरूरत होती है.'
अलाया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी लेटेस्ट फिल्म 'श्रीकांत' की कामयाबी एन्जॉय कर रही हैं. राजकुमार राव के साथ इस फिल्म के लिए उनके काम की तारीफ की जा रही है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.