फॉदर स्टेन स्वामी का निधन, भीमा कोरेगांव मामले में थे आरोपी
Zee News
अदालत के 28 मई के आदेश के बाद से स्वामी का यहां होली फैमिली हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. निजी अस्पताल में उनके इलाज का खर्च उनके सहयोगी एवं मित्र उठा रहे थे.
मुंबईः एल्गार परिषद-माओवादियों से संबंध मामले के आरोपी आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी नहीं रहे. इसके पहले उनकी नाजुक तबीयत की खबर आई थी. उनके वकील मिहिर देसाई ने सोमवार को जानकारी दी थी कि स्वामी की हालत नाजुक है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने मीडिया को बताया कि रविवार रात तक, 84 वर्षीय जेशुइट (रॉयल कैथलिक समाज का सदस्य) पादरी जीवनरक्षक प्रणाली पर थे. अदालत के 28 मई के आदेश के बाद से स्वामी का यहां होली फैमिली हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. निजी अस्पताल में उनके इलाज का खर्च उनके सहयोगी एवं मित्र उठा रहे थे.More Related News