फैमिली ने चौड़े से की पार्टी, बिल की बारी आई तो पब से नौ दो ग्यारह हुआ परिवार...
AajTak
इंग्लैंड के कॉर्नवाल में पब Britannia Inn में 12 लोगों के एक परिवार ने पहुंचकर जो किया वह हैरान करने वाला था. इन लोगों ने यहां ढेर सारा खाना ऑर्डर कर खाया और शरााब पी और बिना बिल चुकाए निकल गए.
अच्छे खासे होटल और रेस्टोरेंट के साथ कई बार ऐसी ठगी हो जाती है कि बैठे बिठाए उनका बड़ा नुकसान हो जाता है. इंग्लैंड के कॉर्नवाल में पब Britannia Inn में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक परिवार पहुंचा. कुल 12 लोगों का परिवार जिसमें बच्चों से बूढ़े तक शामिल थे. ऐसे परिवार पर किसी को ठगी का संदेह भी भला क्यों होगा. लेकिन इन लोगों ने जो किया उससे पब के मालिक हैरान और परेशान हैं.
दरअसल, पहले यहां पूरे परिवार ने जमकर ढेर सारा बीफ लसानिया और बहुत कुछ खाया. साथ ही 6 बॉटल फ्रूट शूट और 10 बॉटल स्टैला बीयर भी पी. ये सब कुछ कुल £260.50 (लगभग 26500 रुपये) का था. लेकिन वेट्रेस जैसे ही बिल लेने के लिए गई तो पूरा परिवार मानो रफूचक्कर हो गया. अच्छा खासा नुकसान झेल चुके पब ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत तो की है लेकिन साथ में फेसबुक पर लोगों से भी मदद मांगी है.
फेसबुक पर इन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर शेयर करते हुए पब ने लिखा- ये 12 लोग दोपहर 2 से 4 के बीच हमारे यहां आए, खाना खाया और बिना पैसे दिए भाग निकले. हमने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि आप लोगों में से कोई भी इन्हें कही देखे या इनकी कोई जानकारी हो तो हमसे संपर्क करें. इस बात को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और इन्हें खोजने वालों का उचित इनाम भी दिया जाएगा.
वहीं अगले पोस्ट में पब ने बताया कि उन्हें इन लोगों के जानकारी और नाम मिल गए है. हमने इन्हें कल तक खुद सामने आने का समय दिया है वरना हम उन्हें सीधे पुलिस को सौंप देंगे और उनके बारे में सोशल मीडिया पर भी सब कुछ उजागर कर देंगे.
मेलऑनलाइन से बात करते हुए, एक स्टाफ सदस्य ने बताया कि क्या हुआ था. उन्होंने कहा- जब वेट्रेस वापस आई तो वे सभी निकल रहे थे लेकिन ऐसा लग रहे था कि मानो वे बच्चों को बगीचे में खेलने के लिए ले जा रहे हों, लेकिन वो एकदम से निकल गए. स्टाफ ने बताया कि इन लोगों ने खास महंगा और फैंसी खाना ऑर्डर नहीं किया था तो उनपर शक होने का तो सवाल ही नहीं था. साथ ही वो अच्छे परिवार के लोग लग रहे थे. लेकिन सीसीटीवी में उन्हें जानबूझकर उठते और जाते हुए देखा गया है.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.