फैमिली ऑडियंस को लगातार थिएटर्स में खींच रही शाहरुख की 'डंकी', न्यू ईयर पर धमाके के लिए तैयार
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' पिछले गुरुवार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन जनता को फिल्म की इमोशनल कहानी पसंद आई. सॉलिड शुरुआत के बाद से ही फिल्म लगातार थिएटर्स में दर्शकों को इमोशंस का सॉलिड डोज दे रही है.
सुपरस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी थिएटर्स में कमाल कर रही है. हिरानी की हलके मूड वाली कॉमेडी और कहानी की इमोशनल गहराई जनता को खूब पसंद आ रहे हैं. शाहरुख के साथ फिल्म में तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही विक्की कौशल एक बहुत खास स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ रहे हैं. 'डंकी' में इन सभी एक्टर्स के काम की बहुत तारीफ हो रही है.
पिछले हफ्ते गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'डंकी' ने पहले ही दिन से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी थी. पहले दिन ही लगभग 30 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत करने वाली शाहरुख की फिल्म, लगातार सॉलिड कमाई के साथ थिएटर्स में टिकी हुई है.
'डंकी' का दूसरा शुक्रवार शाहरुख की फिल्म के लिए दूसरा शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर 9वां दिन था. गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 8.21 करोड़ नेट कलेक्शन किया था. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बहुत मामूली सी कमी आई है. फिल्म ने 9वें दिन 7 से 7.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है.
9 दिन बाद शाहरुख की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख की पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 500-600 करोड़ कमाए थे. ऐसे में 'डंकी' की कमाई कम जरूर नजर आ रही है. मगर शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म, बीती दो फिल्मों की तरह एक्शन-मसाला एंटरटेनर नहीं है.
इमोशनल कहानी के साथ एक नॉन-एक्शन, फैमिली ऑडियंस को टारगेट करने वाली फिल्म के हिसाब से 'डंकी' सॉलिड कमाई कर रही है. इस साल आई नॉन-एक्शन फैमिली फिल्मों की बात करें तो सबसे ज्यादा कलेक्शन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने किया था. करण जौहर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहरुख की 'डंकी' इससे काफी आगे निकल चुकी है.
बड़े जंप के लिए तैयार न्यू ईयर का वीकेंड शुरू हो चुका है. शनिवार-रविवार को जनता सेलेब्रेशन के मूड में थिएटर्स का रुख करेगी और शाहरुख की फिल्म फैमिली के साथ थिएटर जाने के ली एक अच्छी कहानी लेकर आई है. फिल्म के इमोशंस, साफ-सुथरी कहानी जनता को अपील तो कर ही रही है. न्यू ईयर वीकेंड में फिल्म की कमाई एक सॉलिड जंप के लिए तैयार नजर आ रही है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.