
फेक MMS वायरल होने पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, बोलीं- मुझे किसी का डर नहीं
AajTak
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी समय से अपने एमएमएस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इस बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने एमएमएस शेयर करने वाले यूट्यूबर्स को लताड़ा है. अक्षरा ने कहा कि उन्हें इन खबरों से फर्क नहीं पड़ता.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. ये चर्चा एक एमएमएस वीडियो को लेकर चल रही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. कहा गया था कि यह अक्षरा का एमएमएस वीडियो है, जिसमें वह किसी शख्स के साथ न्यूड नजर आ रही हैं. इसे लेकर काफी समय से अक्षरा ने चुप्पी साधी हुई थी, जिसे उन्होंने अब तोड़ दिया है.
इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने फेक एमएमएस शेयर करने वाले यूट्यूबर्स को लताड़ा है. साथ मीडिया पोर्टल्स को भी ऐसी खबरों को बिना कंफर्म किए हवा देने के लिए मना किया. समाज की लड़कियों के बारे में चिंता जताते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि कई लड़कियों को इन यूट्यूबर्स की इन हरकतों की वजह से बड़ा हर्जाना भरना पड़ता है. इसी के साथ अक्षरा ने एमएमएस से जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
अक्षरा सिंह ने शेयर किया वीडियो
अक्षरा सिंह कहती हैं, 'नमस्ते, प्रणाम सभी को. उम्मीद करती हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे. देखिए काफी समय से कुछ न्यूज वायरल की जा रही है कि कोई एमएमएस है जो कि मेरा है. सारे यूट्यूबर्स ने मिलकर यूट्यूब पर डाला है. मैं बिजी हूं तो मुझे पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है. हम कभी-कभी सारी रात काम करते हैं और सुबह सोने जाते हैं. तो पता नहीं चल पाता है कि बाहर क्या चल रहा है. सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है. अब जाकर मुझे पता चला कि क्या हो रहा है मेरे नाम पर. जितने भी यूट्यूबर हैं, उनसे तो कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो बहुत छोटा नाम हूं, इतनी भी पहचान मैंने नहीं बनाई है. लेकिन ये यूट्यूबर बड़े-बड़े लोगों को भी नहीं छोड़ते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'प्रार्थना आपसे सिर्फ इतनी है कि जो चीजें असलियत से दूर है उसको आप समाज में फैलाएंगे तो आप मेरे लिए कुछ बुरा नहीं कर रहे हैं. आप आने वाले समय में अपनी मां, बहन, बेटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि कर्म का फल आपको मिलता है. मैं प्रार्थना करूंगी कि आपके लिए ऐसा दिन ना आए. अगर ऐसा होता है तो कैसा महसूस होता है ये आप परिवार बनकर सोचना. किसी के बारे में कुछ भी लिख देना. कुछ भी कह देना. ये आपके लिए शायद बहुत आसान होगा. यूट्यूब आपके लिए कमाने का जरिया है. आप इससे चंद पैसे कमा सकते हैं किसी की इज्जत नीलाम करके. आप इसके बारे में जरूर सोचना क्योंकि मेरी इज्जत आप धूमिल नहीं कर सकते हैं.'
मीडिया से दरख्वास्त करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा, 'मीडिया के मेरे दोस्तों से भी मेरी प्रार्थना है कि आप सच को बिना जाने और आर्टिस्ट से बात किए शेयर ना करें. मैं बोलूंगी कि ऐसे यूट्यूबर आपके घर की बहन-बेटियों के लिए कुछ ना लेकर आ जाएं. इस बात का ध्यान रखना चाहिए, ऐसे ही कुछ नहीं लिख देना चाहिए. मैं तो अलग हूं, मैं किसी से नहीं डरती. आप यह नहीं सोच रहे कि समाज में किसी भी लड़की के लिए कुछ भी डाल देते हैं. इससे किसी भी लड़की की जिंदगी आप बर्बाद कर सकते हैं. आम लड़कियों के विषय में जरूर सोचिएगा.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.