फुटपाथ से उठकर बनी अरबपति, फिर ₹100000 करोड़ की धोखाधड़ी... फांसी की सजा पाने वाली फ्रॉड बिजनेसवुमन की कहानी
AajTak
रईसी की बुलंदियां छूकर अब फांसी के फंदे तक पहुंचने वाली वियतनाम की रियल एस्टेट टायकून Troung My Lan का जन्म 1956 में हुआ था और वे शुरुआती दौर में अपनी मां के साथ फुटपाथ पर ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर गुजारा करती थीं.
वियतनाम में महिला अरबपति (Vietnam Billionaire) को एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. रियल एस्टेट दिग्गज ट्रांग माई लेन (Troung My Lan) नामक इस बिजनेस टायकून को अरबों डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में ये सजा सुनाई गई है. इसे देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड में से एक बताया जा रहा है, जिससे करीब 42000 लोग प्रभावित हुए हैं. आइए जानते हैं कौन है ये अरबपति महिला और कैसे एक दशक तक इस धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए Real Estate सेक्टर में इसने विशाल साम्राज्य स्थापित किया और अब फांसी के फंदे तक पहुंचने वाली है.
67 साल की अरबपति ने 11 साल लगाया चूना वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी में 67 साल की रियल एस्टेट टायकून ट्रांग माई लेन को 11 साल तक लगातार देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक में पैसों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को सजाए मौत सुनाई गई है. यह ये देश के इतिहास में एक दुर्लभ फैसला है, क्योंकि इस देश में फांसी असामान्य सजा नहीं है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि फाइनेंशियल मामले में किसी इतनी बड़ी हस्ती को ये सजा सुनाई गई है.
एक दशक से चल रहे इस फ्रॉड के मामले पर विस्तार से बात करें तो फोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांग माई लेन Vietnam की एक बड़ी और चर्चित उद्योगपति हैं और प्रमुख डेवलपर वान थिन्ह फैट (VTP) की प्रेसिडेंट हैं. उनकी कंपनी लग्जरी अपार्टमेंट, होटल, दफ्तर और शॉपिंग मॉल बनाने के काम से जुड़ी हुई है. अक्टूबर 2022 में इस महिला अरबपति को SCB बैंक में वित्तीय घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन पर 12.5 अरब डॉलर का मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि, अभियोजन पक्ष इस घोटाले से बैंक को 27 अरब डॉलर का चूना लगने का दावा कर रहे हैं.
44 अरब डॉलर के लोन में हुआ खेल Troung My Lan को साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से 44 अरब डॉलर का लोन लेने का दोषी ठहराया गया था और अदालत ने अपने फैसले में उन्हें 27 अरब डॉलर लौटाने का आदेश दिया था. हालांकि, अभियोजकों ने कहा कि यह राशि कभी भी वसूल नहीं की जा सकेगी. अदालत ने पांच सप्ताह की सुनवाई के दौरान दी गई दलीलों के आधार पर पाया कि लेन ने 2011 से 2022 के बीच एससीबी बैंक को अवैध रूप से कंट्रोल किया और इसका इस्तेमाल अपनी Ghost Firms के माध्यम से पैसों की धोखाधड़ी करने के लिए किया.
इसे शातिर तरीके से अंजाम दिया गया और अधिकारियों को रिश्वत देकर अपने ट्रैक को कवर किया गया. अभियोजकों ने अदालत को बताया कि Lan और उसके सहयोगियों ने इन फर्जी कंपनियों को अरबों डॉलर के 2,500 गैरकानूनी लोन दिलवाए, जिससे बैंक को करीब 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
200 वकील और 2700 लोगों की गवाही लैन ही नहीं इस घोटाले में 85 अन्य लोगों को रिश्वतखोरी और सत्ता के दुरुपयोग समेत बैंकिंग कानून के उल्लंघन के आरोपों पर सजा का सामना करना पड़ सकता है. इस घोटाले से लगभग 42,000 लोग पीड़ित हैं, जिनकी पुलिस द्वारा पहचान की गई है. महीनेभर से ज्यादा समय तक इस फ्रॉड केस में सुनवाई की गई और रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2,700 लोगों को गवाही देने के लिए बुलाया गया था, जबकि 10 राज्य अभियोजक और लगभग 200 वकील इसमें शामिल हुए थे. यही नहीं इस मामले में लेन के खिलाफ जो सबूत पेश किए गए वे कुल 6 टन वजन वाले 104 बक्सों में थे. अंततः अदालत ने ट्रांग माई लेन को रिश्वतखोरी, गबन और बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया और इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...