
फिल्म 'सरदार 2' के सेट पर हादसा, 20 फीट से गिरकर हुई 54 साल के स्टंटमैन की मौत
AajTak
54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई (Elumalai) की मौत हो गई है. स्टंट के दौरान वो गिर पड़े और उनकी जान चली गई. स्टंट के दौरान सेफ्टी की कमी के कारण वो 20 फीट से नीचे गिरे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई.
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मूवी 'सरदार 2' के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. 54 साल के सीनियर स्टंटमैन एलुमलाई (Elumalai) की मौत हो गई है. स्टंट के दौरान वो गिर पड़े और उनकी जान चली गई.
सेट पर स्टंटमैन की मौत
एलुमलाई ने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत कुमार के लिए कई मूवीज में स्टंट किए थे. मंगलवार को वो कार्थी की मूवी 'सरदार 2' के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे. तभी एलवी प्रसाद लैब परिसर में सेफ्टी की कमी के चलते वो 20 फीट से नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई. उन्हें सीने के आसपास काफी इंजरी हुई थी. उनके फेफड़ों को गंभीर चोट पहुंची थी. Virugambakkam पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना से सबको हैरान किया है. एलुमलाई के परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूटा है. फिल्म सरदार 2 के सेट पर गमगीन माहौल है. सभी एलुमलाई को नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
'सरदार 2' का ऐलान
फिल्म सरदार 2 की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हुई थी. चेन्नई के एलवी प्रसाद स्टूडियो में इसका शूट चल रहा था. 12 जुलाई को 'सरदार 2' का मुहूर्त पूजा के साथ ऑफिशियली ऐलान किया गया. पूजा में डायरेक्टर पीएस मथिरन, कार्थी और बाकी के क्रू मेंबर मौजूद थे. दिग्गज एक्टर शिवकुमार को भी यहां देखा गया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.