
'फिल्म इंडस्ट्री! लड़कियों की ये हालत होती है', कास्टिंग काउच के बारे में जान शर्मिंदा हुई एक्ट्रेस, मां ने दुनिया से छुपाई पहचान
AajTak
यह तब की बात है जब अनुष्का कौशिक ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अनुष्का बताती हैं कि वह और उनकी मां एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहे थे. उनकी मां ने बताया कि कैसे अनुष्का इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. रिश्तेदार ने उन्हें कास्टिंग काउच के बारे में बताया, जिसे सुन वे दोनों शर्मिंदा हो गए थे.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'क्रैश कोर्स' में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी हैं. उत्तरप्रदेश की रहने वालीं अनुष्का को कई ओटीटी शोज में देखा जा चुका है. उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म 'थार' (Thar) में भी बढ़िया काम किया था. अब एक इंटरव्यू में अनुष्का कौशिक ने कास्टिंग काउच से जुड़े एक पुराने वाकये को याद किया है.
कास्टिंग काउच की बात पर हुई शर्मिंदगी
यह तब की बात है जब अनुष्का कौशिक ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अनुष्का बताती हैं कि वह और उनकी मां एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनकी मां ने रिश्तेदार को बताया कि कैसे अनुष्का एक्टिंग इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इसपर रिश्तेदार ने उन्हें कास्टिंग काउच के बारे में बात बोलनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद अनुष्का और उनकी मां दोनों ही शर्मिंदा हो गए थे.
अनुष्का कौशिक बताती हैं, 'उन अंकल ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री! लड़कियों की तो ये हालत होती है.' उन्होंने कहना शुरू कर दिया था कि कैसे इंडस्ट्री लड़कियों के लिए अच्छी नहीं है और उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की. मुझे आज भी अपनी मां के चेहरे के एक्सप्रेशन याद हैं. वह दुखी हो गई थीं. उन्होंने रिश्तेदार से यह भी कहा था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ नहीं करेगी. वह सही में मुझे सपोर्ट करना चाहती थीं. लेकिन उनकी दुनिया अलग है.'
आज मां को है अनुष्का पर गर्व
उन्होंने आगे कहा, 'भले ही आज मेरी दुनिया बदल गई है. लेकिन वह आज भी वैसी ही दुनिया में रह रही हैं. मेरी मां ने लोगों को बताना बंद कर दिया है कि उनकी बेटी एक एक्ट्रेस है. वह शर्मिंदा हो जाती हैं. और उस वाकये ने मुझपर बड़ा असर किया था.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.