
फिल्मों में मिली सक्सेस के बाद Kartik Aaryan ने बढ़ाई फीस? एक्टर बोले- 'हर कोई आगे बढ़ना चाहता है'
AajTak
पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है. कार्तिक ने इन रिपोर्ट्स पर कुछ जवाब तो नहीं दिया, लेकिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'प्रोमोशन हुआ है इंक्रीमेंट नहीं'. अब एक ताजा इंटरव्यू में कार्तिक ने फीस बढ़ाने पर खुल के बात की है.
'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को इस साल का सबसे कामयाब बॉलीवुड स्टार बना दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और मेकर्स को इससे अच्छा खासा फायदा हुआ. मई-जून में आई कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' के होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. दावा किया गया कि अब वो एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं.
कार्तिक ने इस बात पर डायरेक्ट जवाब तो नहीं दिया, लेकिन इसी तरह की एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रोमोशन हुआ है, इंक्रीमेंट नहीं.' कार्तिक के बारे में बात करते हुए 'भूल भुलैया 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कहा था कि उन्होंने फाइनेंशियली भी फिल्म के लिए बहुत हेल्प की. फिल्म की कामयाबी से भूषण इतने खुश थे कि उन्होंने अपनी फिल्म के स्टार कार्तिक को दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार मैकलॉरेन जीटी (McLaren GT) कार गिफ्ट की थी.
नहीं होना चाहिए फिल्म का नुक्सान
अब कार्तिक ने एक नए इंटरव्यू में कामयाबी के बाद फीस बढ़ाने को लेकर डिटेल में बात की. कार्तिक ने कहा कि फीस बढ़ाना नॉर्मल है मगर इतनी नहीं बढ़ानी चाहिए कि उसपर विश्वास ही न हो.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कार्तिक ने कहते हैं, "डिजिटल और सैटेलाईट राइट्स एक एक्टर के नाम पर, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, इनकी पूरी टीम के नाम पर फिल्म बिकती है. अगर वो कीमत ज्यादा मिल रही है उस टाइम, तो सबका उतना प्राइस बढ़ना नॉर्मल है. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो उसको उतना ही कम रखो. जब आप उस फिल्म को बना रहे हो तो उस फिल्म पर प्रेशर नहीं आना चाहिए. मैं इस बात में यकीन करता हूं."
कार्तिक ने आगे कहा कि अगर फिल्म की कमाई एक्टर की पिछली कामयाबी, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति की पिछली कामयाबी की वजह से हो रही है तो सबकी फीस बढ़ने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन इसका वजन जब फिल्म पर पड़ता है तब गलत हो जाता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.