
फिल्मों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके Abhishek Bachchan, बोले- फ्रंटफुट पे खेलने का टाइम आ गया
AajTak
अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह अपने काम को लेकर शर्मिंदा महसूस करते हैं. 'दसवीं' फिल्म के जरिए वे अपने दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से खुश करना चाहते हैं और इसके लिए वह शर्मिंदा महसूस नहीं होना चाहते.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इस समय अपनी आगामी फिल्म 'दसवीं' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक करप्ट, अनपढ़ और देसी राजनेता की भूमिका अदा की है, जिसका नाम होता है गंगा राम चौधरी. जेल में बंद होने के बावजूद वह अपने हक की लड़ाई लड़ता है. 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसकी चर्चा हर ओर हो रही है. इसी के साथ अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उनका कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है.
एक्टर ने लिखी पोस्ट इसके अलावा अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह अपने काम को लेकर शर्मिंदा महसूस करते हैं. 'दसवीं' फिल्म के जरिए वे अपने दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से खुश करना चाहते हैं और इसके लिए वह शर्मिंदा महसूस नहीं होना चाहते. इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, "मैं दसवीं को आप सभी के साथ शेयर करते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह फिल्म मेरे दिल के बेहद, बेहद करीब है. मैं इस फिल्म में भरोसा रखता हूं जो भी यह कहना चाहती है. फिल्म को मनोरंजक बनाने के साथ एक इस तरह का मैसेज आप लोगों तक पहुंचाना, जिसके बारे में आप सभी सोचें, मुझे बेहद खुशी देता है."
Dasvi Trailer Release: जेल पहुंचे नेताजी, ली दसवीं पास करने की शपथ, जाट नेता बन छाए Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा कि मैं अपनी फिल्मों को लेकर काफी खामोश रहता हूं. काम को लेकर मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं. कई लोग मेरी इस बात को विनम्रता से लेते हैं तो कई मुझमें आत्मविश्वास की कमी को देखते हैं, लेकिन मैं इन सभी धारणाओं को बदलना चाहता हूं. मैं अपनी फिल्मों को लेकर शर्मिंदा नहीं महसूस होना चाहता. मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और उम्मीद करता हूं कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई होगी. दोस्तों और परिवार वालों के साथ यह फिल्म आप देख सकते हैं. मुझे हमेशा कहा गया है कि काम को बोलने दो. मुझे लगता है कि दसवीं यही करेगी. मैं भी इस फिल्म के प्रति अपनी पॉजिटिविटी को जाहिर करना चाहता हूं.
जब Amitabh Bachchan से पूछा गया 'सेक्सी लड़कियों' पर सवाल, बेटे अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब
बता दें कि 'दसवीं' का निर्देशन तुषार जलोटा ने संभाला है. दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया है. यामी गौतम और निम्रत कौर इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि 7 अप्रैल को सभी लोग इसे नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.