फिल्ममेकर राहुल मित्रा बना रहे बिलियनेयर इंडियन अमेरिकन्स पर डॉक्यूमेंट्री, दिखेगी लग्जरी लाइफ
AajTak
फिल्ममेकर राहुल मित्रा यूएस में रहने वाले इंडियन अमेरिकन्स पर एक डॉक्यूसीरीज बना रहे हैं. इसकी शूटिंग एक महीने पहले शुरू हो चुकी है. अमेरिका में रहने वाले अलग-अलग फील्ड के लोगों की प्रोफाइल दिखाई जाएगी. इंडियन बिलियनेयर्स पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आएगी.
मशहूर फिल्ममेकर राहुल मित्रा एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वो यूएस में रहने वाले इंडियन अमेरिकन्स पर एक डॉक्यूसीरीज बना रहे हैं. राहुल मित्रा की इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर अमेरिका और दुनियाभर में 2024 में किया जाएगा. अमेरिका में बढ़ी भारतीय प्रवासियों की आबादी जैसा कि सभी जानते हैं भारतीय अमेरिकन्स का यूएस में एक लंबा इतिहास है. साल 1960 तक उनकी अमेरिका में आबादी काफी कम थी. फिर जैसे ही इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव आया तब अचानक से टेक वर्कर्स के माइग्रेशन में तेजी आई. पीढ़ियां दर पीढ़ियां वर्कर्स के परिवार वाले भी अमेरिका में शिफ्ट हुए.
न्यू सेंशस ब्यूरो के अनुसार, आज भारतीय अमेरिकी यूएस में सबसे ज्यादा समृद्ध और आबादी वाले एशियाई बन चुके हैं. इनकी आबादी एक दशक में 50 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 4.4 मिलियन हो गई है. 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्शन में भारतीय प्रवासियों के यूएस की राजनीति में अहम रोल निभाने की उम्मीद है.
रईस इंडियन अमेरिकन्स की लाइफ होगी कैप्चर
राहुल मित्रा की इस मल्टी-पार्ट सीरीज की शूटिंग एक महीने पहले शुरू हो चुकी है. डॉक्यूमेंट्री में रईस और सक्सेसफुल इंडियन अमेरिकन्स की जिंदगी को हाइलाइट किया जाएगा. अपने इस प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में राहुल मित्रा वॉशिंगटन डीसी गए थे. उन्हें रईस इंडियन अमेरिकन्स से इंट्रोड्यूस करवाया गया जो अगले साल के अंत में होने वाले चुनाव में एंट्री करने वाले हैं. फिल्ममेकर की मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से- भी हुई, जिनके पास सीनेटर शिप का अच्छा चांस है.
राहुल मित्रा डॉक्यूमेंट्री के लिए अमीर और सफल इंडियन अमेरिकन्स के साथ शूटिंग कर रहे हैं. अमेरिका में रहने वाले अलग-अलग फील्ड के लोगों की प्रोफाइल दिखाई जाएगी. राहुल मित्रा बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी के शेयरहोल्डर्स, टेक्नॉलजी एक्सपर्ट्स जिन्होंने अपनी कंपनी को मिलियन डॉलर के लिए बेचा, फाइव स्टार होटल के मालिकों के साथ शूट कर रहे हैं. ये सभी सैकड़ों एकड़ की प्रॉपर्टी वाले घरों में रहते हैं. सभी लग्जरी लाइफ जीते हैं. इनके पास टेस्ला की कारें, प्राइवेट जेट और बाकी लग्जरी है. कुल मिलाकर ये लोग किंग साइज लाइफ जीते हैं.
इस प्रोजेक्ट के लिए मित्रा की प्रोडक्शन कंपनी (राहुल मित्रा फिल्म्स) ने अमेरिकन बाजार संग कोलेबोरेट किया है. अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर राहुल मित्रा ने साहेब, बीवी और गैंगस्टर सीरीज, सरकार 3, बुलेट राजा, रिवॉल्वर रानी, सीरीज टोरबाज को प्रोड्यूस किया है. इंडियन बिलियनेयर्स पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आएगी.