फिलहाल Lockdown से राहत नहीं! केंद्र सरकार ने 30 जून तक के लिए जारी की नई गाइडलाइन
Zee News
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को जारी अपने आदेश में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि मई महीने के लिए 29 अप्रैल को जारी किए गए दिशा-निर्देश 30 जून तक लागू रहेंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. मैजूदा समय में रोजाना दो लाख से ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के नियमों में जरा सी भी ढीलाई से मामला बिगड़ सकता है. ऐसे में केंद्र सरकार फिलहाल जारी पाबंदियों में छूट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने के आदेश दे दिए हैं. सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक है, वहां पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं.More Related News