फिर लगेगा हंसी का तड़का! कपिल शर्मा शो के बाद आया इंडिया लाफ्टर चैम्पियन, अर्चना और शेखर बने जज
AajTak
सोनी टीवी पर फिर से आपको हंसी का तड़का लगाते कई कॉमेडियन देखने को मिलेंगे. द कपिल शर्मा शो बंद हो चुका है, जुग-जुग जियो फिल्म की स्टार कास्ट के साथ आखिरी एपिसोड शूट किया गया था. जिसके बाद से ही ये अनाउंस कर दिया गया था कि, चैनल पर कॉमेडी का सिलसिला जारी रहेगा.
सोनी टीवी पर लंबे वक्त से चले सबके फेवरिट शो द कपिल शर्मा शो का अंत हो गया है, ये तो आपको पता ही होगा. अब उस शो की जगह ले ली है एक नए लॉफ्टर प्रोग्राम ने, जिसका नाम है इंडिया लाफ्टर चैम्पियन. इस शो कॉमेडी किंग बनने के लिए सभी प्रतियोगी कम्पीट करेंगे. मेकर्स ने इस मच अवेटेड शो का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया है. लाफ्टर की इस किश्त में अर्चना पूरन सिंह के साथ शेखर सुमन भी दिखाई देंगे.
फिर लगेगा लाफ्टर का डोज सोनी टीवी ऑफिशियल के सोशल मीडिया पेज पर एक टीजर ट्वीट किया गया. जिसमें कॉमेडियन के एक्ट पर शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जबरदस्त हंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस टीजर को ट्वीट कर कैप्शन दिया गया, 'जब केतन और गौरव आएंगे एक साथ, तभी तो जमेगी बात', आ रहे हैं कॉमेडी सूरमा इंडिया के लाफ्टर चैम्पियन पर.'मेकर्स ने पोस्ट कर इस बात की जानकारी भी दी कि ये शो कपिल शर्मा के शो टाइमिंग पर ही एयर किया जाएगा.
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका का ट्रेडिशनल लुक, आपने देखा कलेक्शन
आपको बता दें कि पहले भी लाफ्टर चैलेंज नाम का शो आ चुका है, ये उसी का दूसरा सीजन है. इंडिया लाफ्टर चैम्पियन से देश को कपिल शर्मा, एहसान कुरैशी, भारती सिंह, सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव जैसे दिग्गज मिले थे, जिनके जोक्स और सेंस ऑफ ह्यूमर पर लोग आज भी फिदा हैं. इस शो को फिर से शेखर सुमन जज करने वाले हैं, साथ ही कपिल शर्मा शो में गेस्ट ऑफ ऑनर रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी कंटेसटेंट्स को परखती नजर आएंगी. ये प्रोग्राम शनिवार-रविवार को रात 9:30 बजे से आया करेगा.
शादी के बंधन में बंधे Nayanthara-Vignesh, सामने आई फर्स्ट फोटो, ड्रीमी है कपल का वेडिंग लुक
गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो की पूरी कास्ट अब वर्ल्ड टूर के लिए निकल चुकी है. जो देशभर में लोगों को हंसाने की तैयारी में है. शो बंद होने के बाद खुद कपिल ने कहा थी कि अब वो कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वो ओटीटी पर अपना शो ला सकते हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.