फिर कांप उठी धरती! नेपाल में बैक टू बैक 2 बार महसूस हुए भूकंप के झटके
AajTak
नेपाल में बुधवार तड़के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक पहला झटका 01:23 बजे तो दूसरा 02:07 बजे आया.
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NERMC), नेपाल के अनुसार, बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया.
NEMRC ने ट्वीट किया, '2079/09/13 NEMRC/DMG को 01:23 बजे बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 4.7 एमएल का भूकंप आया.' इसके बाद एनईएमआरसी, नेपाल ने ट्वीट किया, रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप कथित तौर पर बगलुंग जिले के खुंगा के आसपास 02:07 (स्थानीय समय) पर आया. इस ट्वीट में कहा गया, '2079/09/13 NEMRC/DMG को 02:07 बजे बागलुंग जिले के खुंगा के आसपास 5.3 मिलीलीटर का भूकंप आया.' अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके
पड़ोसी देश में आए भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.19 बजे (IST) 3.1 तीव्रता पर भूकंप आया.
दहशत में हैं जोशीमठ के लोग
बता दें कि उत्तराखंड को लेकर तो एक दिन पहले ही चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के लोग दहशत में जी रहे हैं. यहां शनिवार 24 दिसंबर को लोग सड़कों पर उतर आए. क्योंकि जोशीमठ (Joshimath) के कई इलाकों में लोगों के मकान जमीन के अंदर धंस रहे हैं. दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा कई दिनों से हो रहा है. जोशीमठ में 9 वार्डों के 513 मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. हर दिन जोशीमठ के अलग-अलग वार्डों से घरों में दरार आने की खबर मिल रही है. लोग डरे हुए हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है. लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानी सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.