
फिटनेस फ्रीक हैं Abdu Rozik, घंटों में जिम में बहाते हैं पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख छूट जाएगा पसीना
AajTak
19 साल के अब्दू रोजिक एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. अब्दू अपनी फिटनेस और गुड हेल्थ पर काफी ध्यान देते हैं. फिट रहने के लिए अब्दू खास रूटीन फॉलो करते हैं. अब्दू स्ट्रेचिंग, जंपिंग समेत कई तरह का इंटेंस वर्कआउट भी करते हैं. अब्दू का फिटनेस रूटीन देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.
Abdu Rozik Fitness Routine: अब्दू रोजिक बिग बॉस शो में खूब धमाल मचा रहे हैं. अब्दू ने शो में एंट्री करते ही सभी का दिल जीत लिया है. अब्दू हैं ही इतने क्यूट के किसी का भी उनपर दिल आ सकता है. सलमान खान और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ पूरा देश अब्दू का दीवाना होता जा रहा है.
फिटनेस फ्रीक हैं अब्दू
क्या आप जानते हैं कि 19 साल के अब्दू रोजिक एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. अब्दू अपनी फिटनेस और गुड हेल्थ पर काफी ध्यान देते हैं. फिट रहने के लिए अब्दू खास रूटीन फॉलो करते हैं. तभी तो शो में आते ही उन्होंने बिग बॉस से उनके लिए छोटे डंबल भेजने की मांग कर डाली. अब बिग बॉस अब्दू के लिए डंबल भेजेंगे या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन आपको बताते हैं कि आखिर अब्दू कैसे अपना दिन गुजारते हैं और फिट रहने के लिए क्या करते हैं.
कैसे दिन गुजारते हैं अब्दू?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.