
फायर मोड में 'जवान' की एडवांस बुकिंग, 24 घंटे में तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, दिल्ली-मुंबई में खुले सुबह के शोज!
AajTak
शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' की बुकिंग खुलने का इंतजार लोग ऐसे कर रहे थे जैसे कोई शिकारी जाल बिछाए बैठा रहता है. शनिवार की सुबह फिल्म की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली शुरू हुई और 24 घंटे बाद ही ये हाल हो गया कि बहुत सारे थिएटर्स में फिल्म के शो हाउसफुल हो चुके हैं. अभी से 'जवान' ने कई बड़े रिकॉर्ड धुआं-धुआं कर दिए हैं.
'जवान' में शाहरुख खान को देखने का इंतजार जनता को कितनी बेसब्री से है, ये तो तभी पता लग गया था जब ट्रेलर के इंतजार में बैठे फैन्स अपने फेवरेट स्टार को ही ताने देने लगे थे. गुरुवार को 'जवान' का ट्रेलर आखिरकार शेयर कर दिया गया और इसके बाद तो सिनेमा फैन्स जैसे क्रेजी ही हो गए. जनता का ये क्रेज 'जवान' की एडवांस बुकिंग में नजर आ रहा है.
मेकर्स ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे से 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. हालांकि, इस अनाउंसमेंट से पहले भी शुक्रवार सुबह कई थिएटर्स धीरे-धीरे लिमिटेड कैपेसिटी मेंफिल्म की बुकिंग लेने लगे थे. लेकिन अनाउंसमेंट के बाद तो बुकिंग आग की रफ्तार से बढ़ रही है.
इस रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में कई थिएटर्स में फिल्म के शोज हाउसफुल होने लगे. आज फिल्म की एडवांस बुकिंग को 24 घंटे पूरे होने पर एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बता रहे हैं कि 'जवान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाली है.
24 घंटे में सबसे ज्यादा बुकिंग सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, पहले 24 घंटे में ही 'जवान' के लिए, सिर्फ तीन बड़ी नेशनल सिनेमा चेन्स में ही 1 लाख 65 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. ये आंकड़ा कितना बड़ा है, इसे यूं देखिए...
इंडियन सिनेमा में अभी तक पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा टिकट शाहरुख खान की ही फिल्म 'पठान' के लिए बुक हुए थे. बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में, नेशनल चेन्स में 'पठान' के 1 लाख 17 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. इस रिकॉर्ड को खुद शाहरुख की ही फिल्म 'जवान' ने, सिर्फ तोड़ा ही नहीं है, बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. ये बताता है कि 'जवान' में शाहरुख को देखने का इंतजार जनता को किस बेसब्री से है.
अभी से हुई तगड़ी कमाई सैकनिल्क का डाटा बताता है कि कुल मिलाकर, 'जवान' के फर्स्ट डे शोज के लिए 24 घंटे में ही 3 लाख से ज्यादा टिकट टिकट बुक हो गए. इस धुआंधार टिकट सेल से फिल्म अभी से 10 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस जुटा चुकी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.