
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म देखने थिएटर पहुंचे करण जौहर? यूजर्स बोले- ये यहां कैसे...
AajTak
फवाद खान की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस बीच एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें करण जौहर के जैसे दिखने वाला शख्स थिएटर में बैठकर इसे एन्जॉय करता नजर आ रहा है. फोटोज के सामने आने के बाद यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं.
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर में कमाल कर रही है. इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तानी जनता के साथ-साथ यूके और अमेरिका के दर्शक भी थिएटर्स जा रहे हैं. सोशल मीडिया की मानें तो अब बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर पर भी मौला जट्ट का बुखार चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं और इन्हें शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर हैं जो थिएटर में फिल्म एन्जॉय कर रहे हैं.
करण ने देखी पाकिस्तानी फिल्म?
पाकिस्तानी वेबसाइट द करंट पीके ने कुछ फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इसमें करण जौहर की तरह दिखने वाला कोई शख्स थिएटर में बैठा नजर आ रहा है. एक और फोटो में किसी यूजर ने अपनी इंस्टा स्टोरी को शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'करण जौहर मौला जट्ट देख रहे हैं.' इन फोटोज को देखकर कई फैंस खुश और उत्साहित हो गए हैं. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है.
यूजर्स को नहीं हो रहा विश्वास
पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट लगातार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये वो नहीं हैं. वो आराम से अपने घर पर फिल्म देख सकते हैं. उन्हें सिनेमा जाने की जरूरत नहीं है. पैसा काम आता है.' दूसरे ने लिखा, 'ये वो नहीं देख रहे.' एक और यूजर ने लिखा, 'हाहाहा, ये पाकिस्तान में क्या कर रहे हैं?' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'अब वो स्टार किड्स के साथ इस फिल्म को कॉपी करेंगे और इसमें आइटम नंबर डालेंगे और अजीब डायलॉग भी. नहीं, केजो नहीं!'
इसके अलावा भी कई यूजर्स ने अपनी राय फोटोज पर रखी हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि ये करण जौहर जैसा दिखने वाला शख्स है. तो कई का कहना है कि दोस्त फवाद खान के लिए करण थिएटर में उनकी फिल्म देखने गए हैं. कुछ यूजर्स फोटोज देख हंस भी रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.