फर्जी ED अधिकारी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, नाथूराम गोडसे पर बना रहा था मूवी
Zee News
फर्जी ED अफसर बनकर झूठा नोटिस भेजकर 25 लाख की वसूली करना इस महाठग को भारी पड़ गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डॉ संतोष राय को उसके तीन साथियों समेत संसद मार्ग थाने के बाहर से उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये डील के पैसे लेने आया था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Dlhi Police Crime Branch) ने डॉक्टर संतोष राय नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पढ़ाई तो की डॉक्टरी की लेकिन प्रैक्टिस फर्जी ED अफसर बनकर चीटिंग की करने लगा. दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद ये शातिर डॉक्टर यहीं नहीं रुका बल्कि जुर्म के कमाए पैसो से ये फिल्म प्रोड्यूसर बनकर नाथूराम गोडसे पर एक फिल्म भी बना रहा था जो जल्द ही रिलीज भी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल दिल्ली पुलिस (Dlhi Police) की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ED के अधिकारियों की तरफ से एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोग ईडी के अफसर बनकर जबरन वसूली कर रहे हैं. मौजपुर के रहने वाले मोहम्मद रफीक जो कस्टम क्लीयरेंस का काम करते हैं उन्हें कोई फोन करके खुद को ED का अफसर बताकर 50 लाख रुपये मांग रहा है. फोन करने वाले स्पूफिंग के जरिये मेल भेजते थे और फोन करते थे जिससे पता चले कि उन्हें ईडी दफ्तर से ही मेल या फोन आ रहे हैं.More Related News